कांकेर

CG VYAPAM : एग्जाम के तारीखों का हुआ एलान, बीएड-डीएलएड की होंगी परीक्षाएं, यहां देखें शेड्यूल

CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2023-24 में बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जून को दो पालियों में किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jun 15, 2023
CG VYAPAM : एग्जाम के तारीखों का हुआ एलान, बीएड-डीएलएड की होंगी परीक्षाएं, यहां देखें शेड्यूल

CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2023-24 में बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जून को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली में बीएड की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली डीएलएड की परीक्षा अपरान्ह दो बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। (cg kanker news) परीक्षा में जिले के 6994 परीक्षार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा और 5826 परीक्षार्थी डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

21 परीक्षा केंद्र बनकर हुए तैयार

परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। (chhattisgarh news) जिले में बीएड हेतु 26 परीक्षा केन्द्र तथा डीएलएड के लिए 21 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Published on:
15 Jun 2023 06:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर