
accident on Lucknow Agra Expressway
कन्नौज. कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। इस घटना में कार में सवार आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लाजपत राय समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हालत गंभीर होने पर सभी को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जिसमे कार चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मृतक चालक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीएमओ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कानपुर गए थे कुछ काम से
मालूम हो कि आगरा के शहीद नगर निवासी डॉ. लाजपत राय इन दिनों आगरा में ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) हैं। वह अपने विभागीय कार्य से कानपुर गए थे। कार को आगरा निवासी प्रदीप चला रहा था। गाड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राय के साथ सह कर्मी रघुनाथ त्यागी भी थे। कानपुर में काम निपटाने के बाद वापस आते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम क्षेत्र के ग्राम मुंडाला के सामने उनकी कार का एक टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार पलट गई। कार में सवार तीनों लोग उसमें दबकर घायल हो गए।
घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने तुरंत घायलों को कार से किसी तरह निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते मेें ही कार चालक प्रदीप ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदीप का मौके पर ही एक हाथ कट गया था। सीएमओ की हालत नाजुक थी।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे आए दिन होते हैं हादसे
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आए दिन घटनाएं होती हैं। पिछले दिनों भी कानपुर से दर्शन कर वापस लौट रहा एक परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी।
यूपी 100 की टीम मौके पर पहुंच गई
इसी बीच सूचना पर यूपी 100 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उनको बाहर निकाला। प्रदीप का मौके पर ही एक हाथ कट गया था। सीएमओ की हालत नाजुक थी। सभी को मेडिकल कालेज भेज दिया गया, चालक प्रदीप ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Published on:
10 Aug 2017 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
