
फूलमति मां के दर्शन के बाद पंगत में बैठकर प्रसार खाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “भाजपा को आज हिंदी दिवस पर अपनी भाषा बदल लेनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी को किसी के पीछे खड़े होकर के वार करने की जरूरत नहीं है।”
“बीजेपी सरकार को उद्योगपतियों का सहयोग करने वाली संस्था मानिए”
अखिलेश यादव ने कहा, “इस सरकार को बड़े-बड़े उद्योगपतियों का सहयोग करने वाला संस्था मानिए। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि गरीबों की मदद करें, किसान की मदद करें, मजदूर की मदद करें, महंगाई कैसे कम हो? बेरोजगारी कैसे कम हो? लेकिन ये सरकार ऐसे समूह की मदद करती है, जो बड़े पैसे वाले लोग हैं, ये बड़ों लोगों की सरकार है, ये गरीबों की सरकार नहीं है।”
“जोशीमठ के जिम्मेदार हम खुद हैं”
अखिलेश यादव ने कहा, “जोसीमठ में जो कुछ भी हो रहा है। वह चिंता का विषय बना हुआ है। अगर हमारे पहाड़ों मे दरार और जमीने फट रही है, तो इसका मतलब यही है की कहीं न कहीं हम खुद इसके लिए जिम्मेदार है। अगर हम साइंस और साइंटिस्ट की एप्रोच को और पर्यावरण की एप्रोच को नहीं मानेंगे। तो ऐसी ही घटना घटेगी।
Updated on:
10 Jan 2023 07:10 pm
Published on:
10 Jan 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
