कन्नौज. पलवामा आतंकी घटना में शहीद हुए कन्नौज के जांबाज प्रदीप सिंह यादव के परिवार वालों से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की जो परिवार के दर्द को चीख-चीख कर बयां कर रही है। उन्होंने साथ ही लिखा, “ये अश्रुपूर्ण तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। हम इस बच्ची के भविष्य के लिए जो कुछ भी कर सकेंगे करेंगे। इन दुखद क्षणों में देश को आगे आकर शहीदों के परिवारों को हर संभव मानसिक, सामाजिक और आर्थिक सहायता देनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में यहां के सभी पेट्रोल पंप रहे बंद
साथ ही अखिलेश यादव ने इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए देश की रखवाली कर रहे जवानों व उनके परिवार वालों के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कही। उक्त वीडियो में देखें कि वो क्या बोले.