30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज: बीजेपी ने कहा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं, इस्तीफा दें

कन्नौज में बिहार के मुख्यमंत्री के पुतले के साथ प्रदर्शन किया गया और उनसे इस्तीफा की मांग की गई। नीतीश कुमार के बयानों को घोर निंदनीय बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
कन्नौज: बीजेपी ने कहा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं, इस्तीफा दें

कन्नौज: बीजेपी ने कहा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं, इस्तीफा दें

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखाई पड़ी। बस स्टैंड के पास नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। उनके बयान को अश्लील बताया और इस्तीफा की मांग की। भाजपा किसान मोर्चा के विरोध प्रदर्शन में सदस्यों ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की है। उनके लिए महिलाएं केवल भोग की वस्तु है। ऐसे मुख्यमंत्री को पद में रहने का अधिकार नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामबाबू कटियार ने कहा कि नीतीश कुमार को महिलाओं से माफी मांगनी होगी और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। जिन्होंने महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी की है। पुतला दहन के दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगे। बाद में आज के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बिजली चेकिंग के खिलाफ संसद मुकेश राजपूत का बड़ा बयान, बोले रोका जाए

सरायमीरा रोडवेज बस अड्डे के पास हुआ प्रदर्शन

सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के पास हुए पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें भाजपा नगर महामंत्री शिवेंद्र कुमार, रामजीवन राजपूत, समुद्र श्रीवास्तव, अजीत चतुर्वेदी, रजनीश कटियार, वासु मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Story Loader