18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएए पर अनूठी पहल, शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ दिया ये संदेश

कन्नौज जिले में एक परिवार ने सीएए एनआरसी की दिशा में अनूठी पहल की है

less than 1 minute read
Google source verification
सीएए पर अनूठी पहल, शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ दिया ये संदेश

सीएए पर अनूठी पहल, शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ दिया ये संदेश

कन्नौज. एक ओर दिल्ली समेत देश के अन्य कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर फैली भ्रांतियों के दूर करने के लिए अब आमजन भी आगे आ रहे हैं। कन्नौज जिले में एक परिवार ने इस दिशा में अनूठी पहल की है। बेटी की शादी के कार्ड के जरिए सीएए-एनआरसी के देशहित में होने का पैगाम लोगों तक पहुंचाने की अनूठी पहल की।

कन्नौज जिले के ग्राम नदसिया निवासी मनोज कुमार द्विवेदी ने बेटी प्रियंका के शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो संग सीएए-एनआरसी का समर्थन करने का संदेश दिया है। बेटी की शादी में परिचितों को आमंत्रण देने के लिए मनोज ने करीब 600 कार्ड छपवाए। मनोज ने बेटी के शादी कार्ड के लिफाफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपवा नीचे वी सपोर्ट सीएए ऐंड एनआरसी प्रिंट करवा दिया । उनका यह समर्थन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूछने पर वह कहते हैं कि कांग्रेस व अन्य पार्टियां इस कानून पर एक वर्ग को गुमराह कर अपनी राजनीति चमका रही हैं। लोगों को एक सन्देश देने के लिये उनके परिवार ने इसके समर्थन में कार्ड छपवा मिलने वालों को बांटने का निर्णय लिया।