कन्नौज

पुलिस वैन से टकराई हरयाणा से आती हुई कार, अवैध शराब धंधे का हुआ भांडा फोड़

हरयाणा से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से लदी कार ने हाईस्पीड होने की वजह से पुलिस वैन को टक्कर मार दी

2 min read
पुलिस वैन से टकराई हरयाणा से आती हुई कार, अवैध शराब धंधे का हुआ भांडा फोड़

कन्नौज. हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से लदी कार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गश्ती दल की पीसीआर पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इससे चालक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और कार सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए। छह घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के दौरान कार की डिग्गी उखड़ने से उसमें भरी शराब की बोतलें सडक पर बिखर गईं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

टक्कर लगने से कार हुई अनियंत्रित

ये भी पढ़ें

एक बार फिर मौसम बदलने से आंधी पानी ने मचाई तबाही, दो की हुई

एक्सप्रेस वे पुलिस की डायल 100 पी0सी0आर0 वैन संख्या यूपी 32 डीजी 1647 तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा कट के समीप खड़ी थी। तभी तस्करों ने पीछे से पुलिस कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद तस्करों की कार भी अनियंत्रित हो गई। इससे सिपाही राकेश शर्मा, अतुल कुमार, चालक सुभाष यादव व कार सवार पांच तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने कार से भारी मात्रा में हरियाणा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं। घटना की सूचना पर तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक केशवचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि हरियाणा ब्राण्ड की अवैध शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मार्ग से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मार्ग पर चेकिंग संभव नहीं है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चेकिंग की गुंजाइश न के बराबर है। यह तेज गति से वाहन चलाने का कारण है, जिससे यह मार्ग तस्करों के लिए सुलभ रहती है। यही वजह है कि इस मार्ग से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी की जा रही है। अभी कुछ समय पहले भी एक्सप्रेस वे से कई अवैध शराब की तस्करी करने वाले वाहनों को कन्नौज जनपद की सीमा में पकडा जा चुका है।

पुलिस पार्टी को नुकसान पहुचाने का था मंसूबा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के पुलिस वैन में पीछे से टक्कर मारने से पीछे पुलिस पार्टी को नुकसान पहंचाने का मंसूबा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस वैन में हूटर लगा होने के अलावा अन्य कई ऐसे चिन्ह होते हैं, जिनसे वह वाहन स्पेशल दिखता है। जान बूझकर पुलिस वैन में पीछे से टक्कर की बात किसी के गले नहीं उतर रही। शायद तस्कर पुलिस पार्टी को निशाना बनाना चाहते थे या वाहन की गति तेज होने के कारण पुलिस वैन को टक्कर लगी। लेकिन इस घटना से सतर्क पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

एक्सप्रेसवे पर हुए इस भीषण हादसे में इन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस

Updated on:
15 Jun 2018 07:14 pm
Published on:
15 Jun 2018 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर