
Three killed in separate road accidents
संतकबीरनगर। कन्नौज हादसे में बीटीसी के छह छात्रों व एक शिक्षक के मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। उधर, केस दर्ज होने के बाद काॅलेज प्रबंध तंत्र के लोग भूमिगत हो गए हैं।
तहरीर देने वाले यशवंत यादव, कृष्णमुरारी लाल, कृष्णमुरारी गुप्ता, प्रकाश चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार प्रभादेवी महाविद्यालय में उनके बच्चे बीटीसी में एडमिशन लिए थे। काॅलेज के जिम्मेदारों ने सभी साढ़े पांच सौ बच्चों से जबरन प्रति छात्र आठ से दस हजार रुपये टूर के नाम पर वसूले। रुपये बचाने के लिए स्कूल बस से टूर करवाने भेज दिया। इनकी लापरवाही की वजह से ही कई छात्रों की मौत हो गई और कई जीवन-मौत से जूझ रहे। परिवारीजन की तहरीर पर काॅलेज प्रबंधन कीे पुष्पा चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, वैभव चतुर्वेदी तथा दो अन्य के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 550/18 के तहत आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 304 ए, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीएम ने किया था दो-दो लाख की सहायता का ऐलान
कन्नौज में सड़क दुर्घटना में प्रभा देवी काॅलेज संतकबीरगर के छह बीटीसी छात्रों व एक शिक्षक की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ आर्थिक सहायता का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किये जाने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रकरण की एफ.आई.आर दर्ज करने, हादसे के घायलों का समुचित उपचार कराने तथा छात्र दल के शेष सदस्यों के लिए वैकल्पिक व्यस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हुआ है। संतकबीरनगर के प्रभादेवी डिग्री कॉलेज के छात्र बसों में सवार होकर हरिद्वार टूर पर घूमने के लिए जा रहे थे। बस का डीजल खत्म होने पर अपनी दूसरी बस से डीजल निकाल कर डीजल टंकी में डाल रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र बस के उतरकर एक्सप्रेससवे पर घूमने लगे तभी अचानक लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज ने जोरदार टक्कर मार दी और खड़े छात्रों को रौंदती हुई निकल गई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सुबह 3.30 बजे पीआरबी 1646 को सूचना प्राप्त हुई कि एक बस नंबर यूपी 58 जे 5976 का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें डिग्री कॉलेज के बीटीसी डीएलएड छात्र सवार हैं। यह छात्र प्रभा देवी डिग्री कॉलेज संतकबीर नगर से हरिद्वार टूर पर 12 बसों में करीब 550 छात्र जा रहे थे। कन्नौज जनपद के थाना तालग्राम क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपी 58 जे 5976 बस में डीजल खत्म हो गया तभी बस चालक ने बस को एक्सप्रेसवे के किनारे बस को खड़ा कर लिया और अपनी दूसरी बस का इंतजार करने लगे। दूसरी बस के आते ही बस से डीजल निकाल कर बस में डालने लगे इसी बीच छात्र बस से उतरकर एक्सप्रेससवे पर अपनी साइड पर घूमने लगे तभी अचानक लखनऊ की ओर से आ रही लाल रंग की खूनी रोडवेज ने खड़ी बस को टक्कर मारी और खड़े छात्रों को रौंदती हुई निकल गई। इस सड़क दुर्घटना में छह लोगो की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
Published on:
13 Jun 2018 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
