कन्नौज. सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ लिखे गए झूठे मुकदमे से कुछ लोग भड़क गए। सीआरपीएफ जवान के साथ वह सभी कोतवाली पहुंचे और इस बात का विरोध जताया। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद प्रकरण झूठा पाए जाने पर मुकदमा वापस लिए जाने की बात कही है।
मुकदमे में फंसा जवान-
दिल्ली की सैनिक कॉलोनी के रहने वाले ब्रजभान सिंह सीआरपीएफ में नौकरी करते हैं। उन्होंने बेटी लता की शादी दो साल पहले जनपद कन्नौज के छिबरामऊ शहर के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा के रहने वाले रामकिशोर के बेटे देवेन्द्र के साथ की थी। शादी के बाद से लता के ससुरालीजन दहेज को लेकर परेशान करने लगे। कई दिन पहले लता की सास मुन्नी देवी ने बहू के साथ उसके मायके वाले व रिश्तेदारों सहित नौ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लोगों में भड़का आक्रोश-
गौरतलब है कि ब्रजभान घटना वाले दिन ड्यूटी पर थे। ऐसे में घर में घुस कर लूटपाट की घटना निराधार है। इसी बात को लेकर मोहल्ले के सभासद के साथ कुछ लोगों ने दर्ज हुई रिपोर्ट का विरोध करते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की। कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ मनमानी को लेकर प्रदर्शन किया।
मामले में पुलिस ने यह कहा-
मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह एक पारिवारिक विवाद है। सीआरपीएफ जवान की पुत्री की शादी छिबरामऊ में देवेंद्र के साथ हुई। दोनों के बीच कुछ विवाद है। जो उसके ससुराल के लोगों ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया है, उसमें आरोप लगाया गया था कि बृजभान सिंह कुछ लोगों के साथ आये और आकर मारपीट की। मामले में जांच की गई तो यह प्रकरण झूठा पाया गया और मामले आज की डेट में इसको ख़ारिज किया जा रहा है।