9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भाजपा विधायक बोले- पैर मारने से निकल रही गिट्टी, इंजीनियर ने कहा नई तकनीक की सड़क, जानें मामला

Corruption in PMGSY road construction कन्नौज में पीएमजीएसवाई की बन रही सड़क की गुणवत्ता काफी खराब है। बीजेपी विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की नई तकनीक से सड़क बन रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब बिना जांच के सड़क बननी नहीं चाहिए।

पैर से उखड़ रही सड़क, भाजपा विधायक नाराज (फोटो सोर्स 'X' वीडियो ग्रैब )
फोटो सोर्स 'X' वीडियो ग्रैब

Corruption in PMGSY road construction कन्नौज में भाजपा विधायक उस समय आक्रोशित हो गए। जब पैर से मारते सड़क की गिट्टी ने साथ छोड़ दिया। मौके पर काम कर रहे ठेकेदार के श्रमिकों से उन्होंने बातचीत की। बोले जब तक जांच ना होना हो जाए तब तक सड़क का निर्माण सड़क का निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने इसकी डीएम से जांच कराने की जानकारी दी। विभागीय अधिकारी से बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विधायक की शिकायत पर सामने वाला अधिकारी कह रहा है की नई तकनीक से सड़क बन रही है। इस पर भाजपा विधायक गुस्सा गए और उन्होंने कहा कि अब बिना जांच के यह सड़क नहीं बनेगी। मामला छिबरामऊ क्षेत्र के गढ़िया-मेरापुर गांव का है। भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का गांव गढ़िया मेरापुर है।

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म: लगे 40 टांके, आरोपी के साथ पुलिस मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के विधायक कैलाश राजपूत के गांव के पास सड़क बन रही थी। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है। जो मानक के विपरीत बन रही है। स्थानीय नेताओं ने सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमिताओं की शिकायत समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से की। लेकिन अधिकारियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा।

नई तकनीक से बन रही सड़क

भाजपा विधायक कैलाश राजपूत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा। मौके पर काम कर रहे ठेकेदार के श्रमिकों से भी बातचीत की और उन्हें काम न करने को कहा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात की। बातचीत के दौरान अधिकारी ने कहा कि नई तकनीक से सड़क बन रही है। इस पर नाराज होते हुए विधायक ने कहा कि लात मारने से गिट्टी निकल रही है। अब बिना जांच के सड़क नहीं बननी चाहिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने जब विधायक से मिलने की बात कही तो उन्होंने कहा कि हमसे मिलने की आवश्यकता नहीं है। सड़क की जांच कीजिए।