
kannauj patna-kota express
कन्नौज. शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हासदा टल गया जब कोटा से पटना जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बच गई। कन्नौज के पास ट्रेन के इंजन में आग लग गई। इससे यात्रियों सहित रेलवे स्टॉप की धड़कने बढ़ गईं। लेकिन किसी तरह आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कन्नौज स्टेशन से दूसरा इंजन भेजकर इंजन बदला गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद 11:07 बजे ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से पटना के लिए रवाना किया गया। इस दौरान रेल रूट प्रभावित रहा। इधर से गुजरने वाली दूसरी ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया। रूट सही होने के बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया।
दूसरा इंजन भेजकर इंजन बदला गया
हादसा कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर शुक्रवार की सुबह 09:38 बजे हुआ। गनीमत यह रही कि तत्काल एक्शन में आए रेलवे कर्मियों ने बड़ा हादसा होने से पहले आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि 1238 डाउन पटना-कोटा एक्सप्रेस गुरसहायगंज स्टेशन से रवाना होकर कन्नौज की ओर आ रही थी। इस दौरान गुरसहायगंज से जसोदा स्टेशन के बीच खुदलापुर स्टेशन के पास गुमटी नंबर 110 पर ट्रेन पहुंची ही थी कि उसके इंजन में आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया।
दूसरे इंजन की मदद से पटना के लिए रवाना किया गया
तत्काल ट्रेन को रोक कर इसकी सूचना विभाग के अफसरों को दी गई। आनन-फानन में आग को बुझाने का इंतजाम किया गया। आसपास के लोगों की मदद से आग की लपट उठने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कन्नौज स्टेशन से दूसरा इंजन भेजकर इंजन बदला गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद 11:07 बजे ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से पटना के लिए रवाना किया गया।
Published on:
02 Feb 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
