24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, 27 वर्षीय युवक आया था राजस्थान से

कोरोना वायरस से कल तक सुरक्षित जनपद कन्नौज में शुक्रवार को पहला केस सामने आ ही गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Positive: टोंक शहर में 7 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव , कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 27 पर

Corona Positive: टोंक शहर में 7 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव , कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 27 पर

कन्नौज. कोरोना वायरस से कल तक सुरक्षित जनपद कन्नौज में शुक्रवार को पहला केस सामने आ ही गया। थाना ठठिया क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा के 27 वर्षीय निवासी में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक की रिपोर्ट पॉजटिव आने से जिला प्रषासन में हड़कम्प मचा हुआ है। उक्त युवक जिला अस्पताल आया था। उसकी जांच के लिए मेडिकल कालेज की टीम ने सेम्पल केजीएमयू लखनऊ भेजा था। जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आपको बता दें कि उक्त युवक 28 मार्च को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से आया था। वहां यह मजदूरी का कार्य कर रहा था। चार दिनों पहले यह युवक खेत में गेहूं की फसल काटने गया था। वहां इसको सांस लेने में जब दिक्कत आई तो परिवार के लोगों ने इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना के प्रारम्भिक लक्षणों को देखकर जिला अस्पताल की टीम ने मेडिकल कालेज की माइक्रोबायलाजी टीम को सैम्पल लेने को कहा। इस पर माइक्रोबायलाजी टीम ने सैम्पल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेजा। शुक्रवार की देर शाम फोन पर केजीएमयू के चिकित्सकों ने सीएमओ को फोन पर जानकारी दी। जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सीएमओ के साथ ही सीएचसी तिर्वा के चिकित्सकों की टीम ग्राम बदलेपुरवा पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने घर पर ही मौजूद है। वहां उसे जरुरी हिदायतें दी जा रहीं है। परिवार के सदस्यों का भी सेम्पल लिया जा रहा है। इसके अलावा संदिग्ध मरीज से भी जानकारी की जा रही है कि वह अभी तक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है।