कन्नौज. हैदराबाद में डाॅ. प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी और जलाकर मार डालने की घटना को लेकर इत्रनगरी के लोगों में रविवार को जबरदस्त उबाल देखने को मिला। यहां युवा समाजसेवी के आवाहन पर न सिर्फ तमाम सामाजिक व राजनीतिक संगठन एकजुट हो गए, बल्कि तकरीबन एक किलोमीटर तक पैदल जूलूस निकाल कर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर व सीओ सिटी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बलात्कारियों को दंड देने के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद केस पर सांसद मेनका गांधी ने दिया बहुत बड़ा बयान, दोषियों के लिए कहा यह
यह संगठन हुए शामिल-
लगातार बच्चियों और बेटियों को टारगेट कर उनके साथ दरिदंगी और हत्या जैसी घटनाएं होने से इत्रगनरी के लोगों में जबरदस्त आक्रोष देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि युवा समाजसेवी विकास अवस्थी के आवाहन पर रविवार को जिले के सन्मार्ग समिति, षिक्षामित्र संघ, प्रेस क्लक, षिक्षक संघ, पूर्व सैनिक संगठन, बार एसोसिएषन संघ, योगी सेना, समाजवादी यूथ ब्रिगेड, सयुस, छात्रसंघ, भाजपा आईटीसेल, यूथ क्लब, गंगा प्रहरी, स्वच्छताग्राही व मानवाधिकार एसोसिएषन समेत कई संगठन के लोग साथ आ गए।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- इस काम के लिए कहा सीएम योगी की लें मदद, लिखें पत्र
सिर कलम करने की उठाई मांग-
सभी लोग सुबह 11 बजे तिर्वा रोड स्थित कलक्ट्रेट मोड पर एकत्र हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए पैदल कलक्ट्रेट तक पहुंचे। जुलूस में शामिल लोग बलात्कारियों को फांसी की सजा और सिर कलम करने की सजा देने की मांग करते हुए चल रहे थे। यहां सन्मार्ग समिति के प्रविनेन्द्र शुक्ला, अषोक वाजपेयी, षिक्षक अमित मिश्रा, पूर्व सैनिक संगठन के शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, आदर्ष पांडेय, षिक्षामित्र संगठन के हृदेष दुबे, षिक्षक मदन पांडेय, पत्रकार प्रमोद दुबे, रीना सिंह, सुरजीत कुषवाहा, अनुराग चैहान, पियुष कटियार, गोपाल तिवारी, राजन मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, गंगा प्रहरी रमा तिवारी, स्वच्छताग्राही मेघा गुप्ता, अर्ष जहां, योगी सेना के गोपाल पांडेय, विवेक सैनी, षिवांग श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह, शाभित प्रताप सिंह, हसीब हसन, संजीव पटेल, उदय प्रताप सिंह, अधिवक्ता राजश्रेष्ठ कनौजिया, सुनील गुप्ता, डाॅ. सुनील दिवाकर, दीपेन्द्र भदौरिया, विवेक सिंह, सुरजीत सिंह, अनुज गुप्ता, मंगलम पांडेय, शोभित कष्यप, छोटू यादव, विकास कुषवाहा, अरविंद दुबे समेत सैकडों लोगों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर शैलेष कुमार व सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति को सौंपा। जुलूस के शुरूआत से लेकर समाप्ति तक पुलिस व्यवस्था चाक-चैबंद रही। यहां युवाओं ने हुंकार भरी की यदि जल्द ही बेटियों और मेहिलाओं की सुरक्षा के लिए कडा कानून न बना तो वह लोग जनआंदोलन छेडने पर विवष होंगे।