9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में एमबीबीएस छात्र की मौत, दो घायल भर्ती

-एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई,-ऐरा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट की मौत,

less than 1 minute read
Google source verification
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में एमबीबीएस छात्र की मौत, दो घायल भर्ती

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में एमबीबीएस छात्र की मौत, दो घायल भर्ती

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर अलीगढ़ से लखनऊ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलटकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार सवार (Car Accident) तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल कन्नौज (District Hospital Kannauj) में तीनों को एंबुलेंस से जाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एमबीबीएस के छात्र (MBBS Student) की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों व मृतक युवक की सूचना उनके परिजनों को दी।

मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन के मेडिकल रोड जामिया उर्दू चौराहा, दोदपुर निवासी फरीद, अमीरुद्दीन व करीम अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। घटना सुबह करीब 6 की बताई गई है, जब उनकी कार एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा इलाके के फगुहा भट्ठा समीप से होकर गुजरी। तभी ठठिया थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव के सामने कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हालत गंभीर देख तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया। बताया गया कि इलाज के दौरान ऐरा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र करीम की मौत हो गई। हालांकि अन्य दोनों घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है।

कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना में घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।