28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kannauj news: पूर्व विधायक अनिल दोहरे के निधन पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

कन्नौज में के पूर्व विधायक अनिल दोहरे के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। जिनका अंतिम संस्कार मेहंदीपुर घाट पर किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व विधायक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़

परिवार वालों को ढांढस बंधाते अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। जहां उन्होंने अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि अनिल दोहरे के निधन से समाजवादी पार्टी ने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेता खो दिया है। उनके पिता बिहारी लाल दोहरे भी कन्नौज की जनता की सेवा में हमेशा आगे रहे। इसके पहले पूर्व विधायक अनिल दोहरे का शव नसरापुर स्थित उनके आवास पर लाया गया। जिनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के किनारे मेहंदी घाट पर किया गया।

अखिलेश यादव ने इस मौके पर अनिल दौर के पिता को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता जनता की सेवा में हमेशा आगे रहते थे। अनिल दौरे के रूप में समाजवादी पार्टी लेने ईमानदार नेता खो दिया है। परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो हमेशा सही राय देते थे। पार्टी ने अपना एक बड़ा नेता को दिया है।

लगातार तीन बार विधायक रहे

अखिलेश यादव ने पारिवारिक सदस्यों से बातचीत करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दें। अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए मेहंदीपुर घाट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।‌ अनिल दोहरे कन्नौज सदर से 2007, 2012 और 2017 में लगातार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के असीम अरुण ने उन्हें हराया था।