31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज: सत्ता पक्ष के इशारे पर बीएसए ऑफिस के लिपिक की गिरफ्तारी, सपा का आरोप

कन्नौज में बीएसए ऑफिस के लिपिक की गिरफ्तारी के बाद सपा और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। समाजवादी पार्टी ने आज प्रदर्शन करते हुए सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। ‌गिरफ्तार लिपिक को रिहा करने की मांग की गई है। ‌

2 min read
Google source verification
बीएसए ऑफिस के लिपिक की गिरफ्तारी विवादों में

ज्ञापन देते सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता

बीएसए ऑफिस कन्नौज में बड़े बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम लखनऊ ने गिरफ्तार किया है।‌ थाने में तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया है।‌ लेकिन बीएसए ऑफिस का वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी विवादों में आ गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि शिक्षक जबरदस्ती बड़े बाबू को रिश्वत का पैकेट देने का प्रयास करते हैं। ना लेने पर मारपीट भी होती है।‌ समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए एंटी करप्शन टीम पर हमला बोला है। डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया है कि सत्ता पक्ष के नेताओं के अनुरूप जो काम नहीं करता है। उसके खिलाफ एजेंसियों को लगा दिया जाता है। उन्होंने गिरफ्तार बीएसए ऑफिस के बड़े बाबू को रिहा करने की मांग की है। ‌

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: कानपुर मंडल के इटावा, कन्नौज, अकबरपुर लोकसभा सीट से इन्हें मिला टिकट

समाजवादी पार्टी ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने एंटी करप्शन टीम पर बड़ा आरोप लगाया है। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर जो काम नहीं करता है। उसके खिलाफ जांच एजेंसियों को लगा दिया जाता है। सपा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सत्ता पक्ष के इशारे पर गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि लिपिक विमल पांडे को गलत तरीके से सत्ता पक्ष के नेताओं के सारे पर फंसाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि लिपिक को जबरदस्ती पैकेट पकड़ाया जा रहा है। ना पकड़ने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। जांच एजेंसियां सत्ता पक्ष के इशारों पर कार्य कर रही है और फर्जी तरीके से पकड़वाया जा रहा है। ईडी और सीबीआई का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र कुशवाहा, धर्मवीर, एडवोकेट राकेश तिवारी, अनुराग अवस्थी, राजपाल, सरस मिश्रा, संजय दुबे आदि मौजूद थे।

Story Loader