24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइमरी टीचर ने छात्रा को दिया लव लेटर, कहा-‘किसी को दिखाना मत, पढ़कर फाड़ देना’

कन्नौज में एक प्राइमरी स्कूल के टीचर ने कक्षा 8 की लड़की को लव लेटर दिया। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
letter.jpg

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक प्राइमरी स्कूल टीचर ने अपनी स्टूडेंट को लव लेटर दिया। 12 लाइन के लव लेटर में उसने अपने प्यार का इजहार किया। उसने लेटर में लिखा था कि उसे पढ़कर फाड़ देना। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने घरवालों से की। ये मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।

“हम तुमसे बहुत प्‍यार करते हैं”
प्राइमरी स्कूल के टीचर ने लव लेटर में लिखा है, “तुमसे बहुत प्‍यार करते है। छुट्टियों में तुम्‍हारी बहुत याद आया करेगी। हम तुम्‍हें बहुत म‍िस करेंगे। अगर तुम्‍हें फोन म‍िले तो फोन कर ल‍िया करना। श‍िक्ष‍क से फोन पर भी बात कर सकती हो। छुट्टि‍यों से पहले एक बार हमसे म‍िलने जरूर आना और प्‍यार करती हो तो जरूर आओगी। अगर हम तुम्‍हें 8 बजे बुलाएं तो तुम जल्‍दी स्‍कूल आ सकती हो। अगर आ सको तो हमें बता देना और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं। तुम्‍हारे पास बैठकर एक दूसरे को अपना बनाकर जीवनभर के ल‍िए तुम्‍हारे होना चाहते हैं। हम तुम्‍हें हमेशा प्‍यार करते रहेंगे। पढ़कर फाड़ देना और क‍िसी को द‍िखाना नहीं।”

30 दिसंबर को दिया था लव लेटर
छात्रा जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। टीचर ने उसे लव लेटर 30 दिसंबर को दिया था। उसके पिता ने बताया, “मेरी बेटी गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जाती है। वहां टीचर हरिओम सिंह उसपर बुरी नजर रखता है। अकेले में बेटी को मिलने के लिए भी बुलाता है। कुछ दिन पहले बेटी को टीचर ने एक लेटर दिया। इसके बाद मेरी बेटी ने मुझे टीचर की हरकतों के बारे में बताया।”

“शिक्षक ने दी लड़की को उठवाने की धमकी”
आगे लड़की के पिता ने बताया, “सारी बात सुनने के बाद हम लोगों ने टीचर को फोन किया। इस पर टीचर कहने लगा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। ज्यादा परेशान करोगे तो तुम और तुम्हारी बेटी को घर से उठवा लूंगा। फोन पर गालियां भी दीं। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया। अब दूसरे नंबर से फोन करता है। जान से मारने की धमकी देता है।"

यह भी पढ़ें-ओपी राजभर की नयी स्कीम, 10 रुपये की पर्ची में 3 साल के सुरक्षा की गारंटी

जांच के लिए गठित की गई टीम
लड़की के घरवालों ने टीचर पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। मामले पर कन्नौज SP कुंवर अनुपम सिंह ने बताया, “परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”