29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज दुष्कर्म लेटेस्ट अपडेट: अब पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के होटल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी

Kannauj bulldozer run on hotel of Nawab Singh Yadav family कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव से समाजवादी पार्टी ने भले ही किनारा कर लिया हो। लेकिन उसकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। ‌ राजस्व विभाग की टीम पूर्व ब्लाक प्रमुख की संपत्तियों की गणना कर रहा है। ‌

2 min read
Google source verification

Kannauj bulldozer run on hotel of Nawab Singh Yadav family उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना में गिरफ्तार पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव से समाजवादी पार्टी ने भले ही पल्ला झाड़ लिया। लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। राजस्व विभाग की टीम नवाब सिंह यादव की संपत्तियों की जांच कर रही है। अब तक 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति सामने आ चुकी है। जिसमें एक होटल भी शामिल है। जो जीटी रोड के किनारे तालाब की जगह पर बनाया गया है। बताया जाता है प्रशासन होटल को अब गिराने की तैयारी कर रहा है। जबकि इसको गिराने का आदेश 2021 में तहसीलदार की अदालत से जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन में आया वाल्मीकि समाज, जल्द से जल्द लागू करने की मांग

Kannauj bulldozer run on hotel of Nawab Singh Yadav family पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की संपत्ति की जांच राजस्व विभाग कर रहा है। जांच में टीम को जानकारी मिली है कि सरायमीरा में जीटी रोड के किनारे नवाब सिंह ने परिवार के सदस्य के नाम होटल बना रखा है। जो तालाब की जमीन पर है। इसे गिराने का आदेश तहसीलदार की अदालत में 2021 में दिया था। लेकिन सिविल कोर्ट ने इस मामले में स्टे दे दिया था। इसके बाद कार्रवाई रोक दी गई।

कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री पर चल चुका है बुलडोजर

Kannauj bulldozer run on hotel of Nawab Singh Yadav family नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बुलडोजर एक बार फिर चर्चा में आ गया। अब एक बार फिर मामला तूल पकड़ा है। राजस्व विभाग की टीम नवाब सिंह यादव और उसके परिवार के सदस्यों और करीबियों की संपत्तियों की जांच कर रहा है। इसके पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख के रिश्तेदार की तिर्वा स्थिति श्री बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चल चुका है। जिसकी बाउंड्री को गिराया गया है। जो ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था। अब होटल को गिराने की तैयारी चल रही है।

Story Loader