29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha oil rate: मेंथा तेल के बाजार में उथल-पुथल जारी, जानें आज का बाजार

Mentha oil के बाजार में उथल-पुथल जारी है बीते 26 सितंबर को बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। जानें आज का बाजार कैसा रहेगा-

less than 1 minute read
Google source verification
Mentha oil rate: मेंथा तेल के बाजार में उथल-पुथल जारी, जानें आज का बाजार

Mentha oil rate: मेंथा तेल के बाजार में उथल-पुथल जारी, जानें आज का बाजार

Mentha oil rate मेंथा तेल के दाम आज निवेशकों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे। लेकिन अभी भी कीमत आशा अनुरूप नहीं आए हैं। बीते 26 सितंबर 2023 को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार शाम तक बाजार गिरने की आशंका है। बीते 26 सितंबर को 10.30 रुपए प्रति किलो अधिक के साथ बंद हुआ था। आज का Best buy price 918 रुपए प्रति किलो रहने का अनुमान है। औसत मूल्य 914 रुपए प्रति किलो रह सकता है।

Mentha oil के आज के बाजार पर नजर डाली जाए तो सुबह 7 बजे 920 रुपए प्रति किलो के साथ खड़ा है। Average price 914 प्रति किलो रहने का अनुमान है कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार today best buy price 918 प्रति किलो और best sell price 923 प्रति किलो रहने का अनुमान है। Spot price 1140.2 रुपए है।

यह भी पढ़ें: रामलीला के जोकर की तरह लोगों का मनोरंजन कर रहे राहुल गांधी, साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान

पिछले एक हफ्ते के बाजार पर नजर

पिछले हफ्ते निवेशकों को 944 रुपए प्रति किलो का रिटर्न मिल चुका है। 17 सितंबर निवेशकों के लिए खास दिन था। 944 प्रति किलो best price है। जबकि 22 सितंबर को 935 और बीते 26 सितंबर को 915 रुपए प्रति किलो का रिटर्न मिला है। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार उतार चढ़ाव अभी बना रहेगा।

Story Loader