31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण: महेश कुमार शर्मा बने चौकी प्रभारी मेहंदी घाट, पुलिस लाइन से 4 एसआईं को मिला मौका

Nine Sub inspector got new posting कन्नौज में नौ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस लाइन से चार उपनिरीक्षकों को क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में गोपनीय निरीक्षक चंद्रशेखर वर्मा को गोपनीय उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति किया गया है। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
पदोन्नति होने पर गोपनीय उपाधीक्षक चंद्रशेखर वर्मा को स्टार लगते एसपी विनोद कुमार

Nine Sub inspector got new posting कन्नौज पुलिस अधीक्षक में नौ उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। शिव किशोर को रोहिली तालग्राम का चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से चार उप निरीक्षकों को क्षेत्र की ड्यूटी में भेजा गया है। इधर गोपनीय निरीक्षक चंद्रशेखर वर्मा का पुलिस उपाधीक्षक गोपनीय पद पर पदोन्नति मिला है। इसी क्रम में एसपी विनोद कुमार ने स्टार लगाकर चंद्रशेखर वर्मा को अलंकृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस अधीक्षक ने 9 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें थाना तालग्राम में तैनात शिव किशोर को चौकी प्रभारी रोहली तालग्राम का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन से महेश कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी मेहंदी घाट कन्नौज के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार चौकी प्रभारी मेहंदीघाट कन्नौज प्रशांत कुमार गौतम को चौकी प्रभारी जलालपुर पनवारा कन्नौज बनाया गया है। चौकी प्रभारी पचौर तिर्वा दिनेश कुमार को चौकी प्रभारी पाल चौराहा कन्नौज के पद पर भेजा गया है। यहां पर तैनात निवर्तमान चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को प्रशिक्षण पर भेजा गया है। ‌

रामजी लाल तिवारी बने पचौर तिर्वा चौकी प्रभारी

पुलिस लाइन से रामजी लाल तिवारी को चौकी प्रभारी पचौर तिर्वा पुलिस लाइन से ही नंदलाल को कोतवाली कन्नौज, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक राकेश कुमार को थाना तिर्वा भेजा गया है। इसके साथ ही थाना तिर्वा में तैनात सुरेश चंद्रपाल को थाना ठठिया और थाना तिर्वा से ही राकेश कुमार पटेल को थाना ठठिया भेजा गया है।

Story Loader