26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज

45 लाख की बैट्री लूटने वाले गैंग को किया गिरफ्तार, फिर खुले ऐसे कई राज कि…

पुलिस इस सफलता को एक बड़ी कामयाबी मान ही है।

Google source verification

कन्नौज. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें यह बदमाश लूट की घटनाओं को अपने शातिराना तरीके से गैंग बनाकर अन्जाम देते थे। इस गैंग के दस लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनके पास से तिजोरियों से लूटे गये सोने के आभूषण और ट्रक लूट का ट्रक सहित माल बरामद किया गया है। पुलिस इस सफलता को एक बड़ी कामयाबी मान ही है। हाइवे के लुटेरों से पहचान बनाये जाने वाले इस गिरोह में बंदायूं के प्रधान रमेश भी है। जिनके साथ ऐटा जिले के संजीव, खेमा व वसीम, मैनपुरी जिले के ऋषि, शाहजहाॅपुर के साजिद, बुलन्दशहर के धर्मवीर, अलीगढ़ के दिलशाद व कमरूद्दीन, बरेली के फरीद आदि इन 10 लोगों ने सर्राफों की दुकानों से पूरी-पूरी तिजोरियां गायब करके उनसे लूट की घटना को अन्जाम देते थे।

पुलिस के मुताबिक यह गैंग अन्तर्राज्यीय है। जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उ0प्र0 आदि राज्यों में लूट की घटनाओं को अन्जाम देते थे। लूट के समय यह लोग गोली चलाने पर भी नही चूकते थे और सीधे सीधे फायर कर लोगों से लूट की घटना को अन्जाम देते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी हरीश चंदर की माने तो छिबरामऊ में ट्रक पर लदी 45 लाख की बैट्री लूटने वाले गैंग की तलाश में सर्विलांस टीम प्रभारी को लगाया गया था। आज तड़के सटीक सूचना पर सर्विलांस प्रभारी व छिबरामऊ कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार व्यास ने छापा मारा। लूट की योजना बनाकर जा रहे बदमाशों में भगदड़ मच गई दौड़ाकर दस शातिरों को दबोचा गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम रमेश प्रधान निवासी महंतापुर, थाना दाता गंज बदायूं, खेमा निवासी कस्बा व थाना जलेसर, एटा , वसीम निवासी जलेसर एटा, ऋषि निवासी अजितगंज थाना एलाऊ, मैनपुरी, साजिद उर्फ कालू निवासी इस्माइलनगर थाना मदनापुर शाहजहांपुर, धर्मवीर निवासी दौलतपुर, डिबाई, बुलंदशहर, दिलशाद व कमरुद्दीन निवासी थाना देल्ही गेट अलीगढ़ , संजीव कुमार, जलेसर एटा व फरीद उर्फ फरियाद निवासी थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली बताए। वहीँ उनके दो साथी अकील उर्फ रफीक निवासी शिवपुरी, थाना इगलास अलीगढ़ व सुधीर शाक्य निवासी रामगढ़ी, मैनपुरी भाग निकले।

पुलिस की माने तो पकड़े गए बदमाशों के पास से 17 जनवरी को ट्रक सहित हुई लूट की 200 बैटरियों समेत एक इको स्पोट्र्स कार तथा एक कैंटर ट्रक की बरामदगी हुई है। इसके साथ ही गैसकटर, घन, रिंचे व नाजायज असलहों समेत राजस्थान के अलवर जिले के कोटकासिम थाने से हुई सुनार के साथ लूट के जेवरात बरामद हुए हैं।

पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम

सर्विलांस टीम को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र व एसपी कन्नौज की तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ में टीम को अलग से प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।