19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद प्रदीप की बेटी ने दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार देख हुई बेहोश

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कन्नौज के लाल इंदरगढ़ के सुखसेनपुर निवासी जवान प्रदीप सिंह यादव शहीद हो गए।

4 min read
Google source verification
kannauj

शहीद प्रदीप की बेटी ने दी मुखाग्नि, अंतिम संस्कार देख हुई बेहोश

कन्नौज. कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कन्नौज के लाल इंदरगढ़ के सुखसेनपुर निवासी जवान प्रदीप सिंह यादव शहीद हो गए। शहीद का पर्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच चुका है। उनका पर्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को शहीद प्रदीप की बेटी सुप्रिया ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जैसे ही बेटी ने मुखाग्नि दी वह बेहोश हो गई। गुरूवार देर रात शहीद होने की खबर उनके पैतृक घर पहुंची तो परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।

115 बटालियन में सिपाही थे शहीद प्रदीप

शहीद प्रदीप सिंह यादव श्रीनगर में 115 बटालियन में सिपाही थे। वे चार दिन पहले ही छुट्टी से वापस लौटे थे। प्रदीप सिंह की पत्नी नीरज देवी अपनी दो बेटियां सुप्रिया यादव (10) और ढाई साल की सोना यादव के साथ कानपुर में रहती हैं। 10 फरवरी को परिवार से विदा होकर वह जम्मू रवाना हुए थे। 11 जनवरी को वह जम्मू पहुंचे थे।

बेटी ने कहा था, मत जाओ पापा

प्रदीप का परिवार कानपुर में कल्याणपुर के बारासिरोही में रहता है। उनकी दो बेटियां सुप्रिया(10) व छोटी (2) हैं। परिवार के साथ ही प्रदीप का मौसेरा भाई सोनू भी रहता है। सोनू ने बताया कि छुट्टी खत्म होने पर 10 फरवरी को वह जम्मू रवाना हुए थे। 11 जनवरी को वह जम्मू पहुंचे। बुधवार सुबह भी उन्होंने घर पर फोन किया था। आखिरी बार भाभी से ही बात की थी। करीब 10 मिनट ही बात हुई थी। पत्नी ने बताया कि प्रदीप दो साल की बेटी छोटी से बेहद प्रेम करते थे। 10 मिनट की हुई बातों में उन्होंने करीब सात मिनट तो सिर्फ छोटी के साथ बिताए पलों को याद किया और उसकी हर अठखेलियों को याद कर खुद गुदगुदाया भी, लेकिन सोचा नहीं था, यह फोन पर की हुई बात आखिरी होगी। पत्नी ने बताया वापिस जाते समय बेटी ने पापा से कहा था कि अभी मत जाओ। पिता ने जल्द ही दोबारा वापिस आने का वादा किया था। पर वह वादा अब पूरा नहीं कर पाएंगे।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे थे परिवार से मिलने

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कन्नौज के लाल प्रदीप सिंह यादव के परिवार से उनके घर पर शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने इस हमले पर बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक का आप लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको यह भी बताना पड़ेगा की इतने सरे जवानों की जान कैसे चली गई। और ऐसी क्या चूक हुई जिससे वो गाड़ी इतनी ज्यादा विस्फोटक सामग्री के साथ वहां आ पहुंची और सभी गाड़ियों से टकरा गई। जो आतंकवादी था उसने अपना वीडियो बनाया और अपलोड किया। हमारी इंटेलिजेंस टीम क्या कर रही थी। अगर वीडियो अपलोड हुआ है तो शायद सरकार को यह पता होगा कि वह अपलोड किस समय पर हुआ है, लेकिन यह समय राजनीती करने का नहीं है।

अखिलेश यादव ने दिया यह बायन

अखिलेश ने परिवार से उनके आवास में मुलाकात की और शहीद के परिजनों को पूरा भरोसा दिलाया की इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि एक पिता ने बेटे को और एक बच्चों ने अपने पिता को खोया है। पुलवामा हमले में अपनी शहादत से शौर्यता की गाथा लिखने वाले शहीद प्रदीप सिंह अमर रहें। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब जनता ने पांच साल दिए थे तो इंटेलिजेंस फेल क्यों हुआ।

सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था। काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं। जिनमें 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे। आतंकियों ने जिस बस को टारगेट बनाया, उसमें 40 से ज्यादा जवान मौजूद थे। जैश-ऐ-मोहम्मद के आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया। जिससे हुए ब्लास्ट में हमारे जवानों के लहू से सड़कें लाल हो गईं। धमाके की गूंज 10 किमी तक सुनाई दी। धमाके के बाद आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग भी की।