24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, वहां जान जा रही है लोगों की- अखिलेश यादव

अखिलेश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नकल करना आसान है लेकिन उसके लिए थोड़ी बुद्धि चाहिए होती है। मैं केवल 5 किलोमीटर चला दो पुल अधूरे दिखाई दिए।

2 min read
Google source verification
CAA आने के बाद दुनिया भर में बिगड़ गई देश की पहचान : Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। कन्नौज दौरे पर आए अखिलेश यादव ने बीजेपी को साजिश करने वाली पार्टी बताया है। अखिलेश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नकल करना आसान है लेकिन उसके लिए थोड़ी बुद्धि चाहिए होती है। मैं केवल 5 किलोमीटर चला दो पुल अधूरे दिखाई दिए। उन्होने कहा कि टोल लेने के लिए किसी को डायरी और किताब लेकर खड़ा कर दिया और बोल दिया टोल ले लेते रहना। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया हो, आखिर क्यों जल्दबाजी में उद्घाटन हो गया, बाद में भी हो सकता था। आप देख आइए जगह-जगह गड्ढे हो गए, जान जा रही है लोगों की, गाड़ियां पलट रही हैं। क्या इसकी जांच होगी, क्या बनने वाले पर पर बुलडोजर चलेगा।"

फ्री बिजली का वादा पूरा करे बीजेपी

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया था, वह वादा सरकार पूरा करे। सदन में यह बात उठाई जाएगी कि बिजली माफी के लिए आपने कहा था बिजली माफ करें। कन्नौज के तालग्राम में हुए साम्प्रदायिक बवाल के लिए अखिलेश ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें - हवाई जहाज से थाईलैंड, अंडमान की यात्रा कराएगा IRCTC, सबसे सस्ता पैकेज तैयार

नितिन गडकरी को लेकर बोले अखिलेश

सपा अध्यक्ष ने कहा कि चीन हमारे बगल की सीमाओं पर जमीन कब्जा कर रहा है। गांव बना रहा है, सुनने में आ रहा है कि हवाई जहाज घूम रहे हैं, ड्रोन घूम रहे हैं, पानी कब्जा कर लिया, सड़क बना दी। चीन में एक सड़क हम लोगों ने मांगी थी ग्वालियर से लेकर लिपुलेख तक। वह कब बनाएंगे। साथ ही अखिलेश यादव ने मुंबई से लेकर दिल्ली तक बनने वाले एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश से भी जोड़ने की मांग की है।