31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थूक लगाकर मसाज करने का मामला: आरोपी की दुकान पर चला बाबा का बुलडोजर, हुई गिरफ्तारी

कन्नौज में थूक लगाकर मसाज करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके सैलून को बुलडोजर से गिरा दिया गया। बीजेपी के पूर्व सांसद, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थूक लगाकर मसाज करना महंगा पड़ गया। जब दुकान को बुलडोजर ने गिरा दिया गया। आरोप है कि नगर पंचायत की जगह पर अवैध तरीके से सैलून संचालित हो रहा था। जिसके लेकर कार्रवाई की गई। इस संबंध में कन्नौज के पूर्व सांसद सहित कई हिंदू संगठनों ने आवाज उठाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इधर नगर पंचायत प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर सैलून को हटा दिया। मामला छिबरामऊ तालग्राम का है।

यह भी पढ़ें: सपा के पूर्व विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे एमपी एमएलए कोर्ट, बोले- इंसाफ होना बाकी है

जानकारी के मुताबिक, फुटपाथ पर मोहम्मद यूनुस गुमटी रखकर सैलून चल रहा था। बीते बुधवार को मसाज करते समय उसने एक युवक के चेहरे पर क्रीम लगा रखा था, जिससे उसकी आंखें भी बंद है। मसाज के दौरान यूनुस बीच-बीच में अपनी हथेली में थूक कर चेहरे की मसाज करने लगा। मामला सामने आने पर विरोध शुरू हो गया।

भाजपा पूर्व सांसद, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध

बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। एक्स पर उन्होंने इसे 'थूक जिहाद' का नाम दिया। लिखा- पुलिस तो अपना काम करेगी। हमें भी सावधान रहने की आवश्यकता है। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने भी कार्रवाई की मांग की थी।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तालग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी मोहम्मद यूनुस सलमानी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ जन भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Story Loader