26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा है जो बड़ी ही चालाकी से लोगों की खड़ी बाइकों पर अपना हाथ साफ कर देते थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jul 10, 2016

theft

theft

कन्नौज
। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा है जो बड़ी ही चालाकी से लोगों की खड़ी बाइकों पर अपना हाथ साफ कर देते थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब हुआ। पुलिस तीसरे बाइक चोर को जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है।


कन्नौज पुलिस ने जिला औरैया क्षेत्र के रहने वाले मोहित पुत्र हाकिम सिंह और उसके साथी लालू पुत्र रामजी लाल को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका तीसरा साथी विनोद पुत्र लज्जाराम निवासी जिला औरैया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। यह तीनों ही सातिर किस्म के व्यक्ति है। जो बड़ी ही सफाई से सड़कों और घर के बाहर खड़ी बाइकों पर अपना हांथ साफ कर देते थे।


वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी दिनों से वाहन चोरों की तलाश में थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय वाहन चोरों का गैंग चोरी की तीन मोटर साइकिलों को मानपुर रोड पर बने बारात घर के पास आम के बाग़ में बेचने की फ़िराक में खड़े हैं।


मुखविर की सूचना पर सरायमीरा चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर चोरी की बिभिन्न मॉडलों के साथ तीन मोटर साईकिले बरामद की और दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये जबकि इनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों अभिुक्तों को जेल भेज दिया है।