27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्नौज हादसा : बस कंपनी के बारे में खुला बड़ा राज, पहले भी साबित हो चुकी है यमराज

बस विमल चतुर्वेदी बस सर्विस की स्लीपर यूपी-76 के 7255 बस थी

2 min read
Google source verification
कन्नौज हादसा : बस कंपनी के बारे में खुला बड़ा राज, पहले भी साबित हो चुकी है यमराज

कन्नौज हादसा : बस कंपनी के बारे में खुला बड़ा राज, पहले भी साबित हो चुकी है यमराज

कन्नौज. जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा जीटी रोड हाइवे पर हुआ, जहां डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 21 लोग घायल हैं। यह बस विमल चतुर्वेदी बस सर्विस की स्लीपर यूपी-76 के 7255 बस थी, जो कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर के लिए चली थी। इस कंपनी की बस पहले भी लोगों के लिए यमराज साबित हुई थी। यह दुर्य़ोद ही है जब 2018 में 13 जून को दिल्ली से फर्रुखाबाद लौटते हुए इसी ट्रैवल्स की एक बस का इटावा में हादसा हुआ थाष तब बस, डिवाइडर से टकरा गई थी। इसमें मौके पर ही 17 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय इसी कंपनी की बस से भीषण हादसा हुआ था।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। सीएम योगी ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज से बस अभी 26 किलो मीटर ही चल पाई थी कि छिबरामऊ से पांच किलो मीटर आगे जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास कोहरे की वजह से यह भयानक हादसा हो गया। भिड़ंत के बाद पहले ट्रक का डीजल टैंक फटने से आग लग गई, जिसने बस को भी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसा इतना भयानक था कि स्लीपर बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। किसी तरह लगभग एक दर्जन सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

वाहनों की लंबी कतार लगी

कन्नौद सड़क हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी। कानपुर से एडीजी और कमिश्नर भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी जांच होगी। जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होगी।

परिवहन मंत्री ने घटना पर जताया दुख

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कन्नौज बस हादसे की जांच कानपुर के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (डीटीसी) व संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को सौंपी है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री ने इस बस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद व कष्टकारी है। हमारी संवेदना पीड़ित परिवारीजनों के साथ हैं।

उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने इस घटना के बाद कन्नौज के जिलाधिकारी से बात कर प्रारंभिक जानकारी ली।