
up police
कन्नौज. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में स्वाट टीम ने मोहल्ला शास्त्री नगर के एक घर में छापा मारा। यहां टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का केमिकल बरामद किया। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जब मकान मालिक के बारे में पड़ताल की तो किसी ने भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री का नाम ले लिया। इस बारे में जब भाजपा नेता से बात की तो उन्होंने इस तरह की किसी जानकारी से इनकार किया। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
कन्नौज के थाना गुरसहायगंज में पुलिस ने शराब बनाने का केमिकल बरामद किया है मोहल्ला शास्त्री नगर में सीओ के नेतृत्व मे गुरुवार की रात पुलिस ने छापा मारकर 900 लीटर शराब बनाने का केमिकल बरामद किया केमिकल से शराब बनाने का खुलासा होते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने शुक्रवार को बताया कि सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व कोतवाली पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर में छापा मारकर घेराबंदी कर के एक लोडर व एक सेंट्रो कार जिसमें 900 लीटर नकली शराब बनाने का केमिकल बरामद किया गया।
मौके से शास्त्री नगर निवासी अनंत गुप्ता पुत्र राकेश चंद्र मयंक गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्त , करम खां मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद कमाल घीगंपुर राजेपुर फर्रुखाबाद को मौके से हिरासत में लिया रात में शास्त्री नगर में पुलिस के छापे के बाद शहर में तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई एक दूसरे को बदनाम करने के लिए इन नामों की चर्चा होती रही सुबह पुलिस ने घटना का खुलासा किया साफ किया कि चार लोगों को शराब बनाने के खतरनाक केमिकल समित गिरफ्तार किया गया है।
मौके से बरामद माल
पुलिस ने थाना गुरसहायगंज क्षेत्र में 900 लीटर शराब बनाने का केमिकल प्लास्टिक की कट्टियों में 110 खाली शीशी और मिस इंडिया के रैपर व स्टीकर एक लोडर व एक सैंट्रों कार बरामद की।
Published on:
28 Oct 2017 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
