
जिला अस्पताल में बुजुर्ग तीमारदार का व्हीलचेयर पर धक्का लगाते वीडियो हुआ वायरल, सीएमएस ने कही कार्रवाई की बात
कन्नौज. जिला अस्पताल में वार्ड बॉय की लापरवाही से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग तीमारदार अपने मरीज को खुद धक्का लगा कर अस्पताल में ले जा रहा है। मरीज चलने में असमर्थ है। अस्पताल प्रशासन व वॉर्ड बॉय की लापरवाही के कारण बुजुर्ग तीमारदार अपने मरीज को खुद ही धक्का मार मारकर ले जा रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जिला अस्पताल सीएमएस शक्ति बसु ने संज्ञान लिया। वायरल हो रहे वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए साथी संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई को कहा। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई खामियों को लेकर कन्नौज का जिला अस्पताल लोगों की जुबां पर आ चुका है। अब हाल ही का मामला बुजुर्ग तीमारदार के द्वारा अपने मरीज को खुद धक्का मारकर टीम की ओर से वार्ड तक ले जाने का है।
Published on:
21 Feb 2021 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
