
भैया दूज पर भीड़ के चलते बस में खिड़की से घुसने को मजबूर महिलाएं
कन्नौज. कन्नौज में भाई दूज पर उमड़ी भीड़ के चलते एक अजब गजब नजारा दिखाई पड़ा। जहां एक ओर बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ दिखाई पड़ी तो वहीं भीड़ के चलते बस में सफर करने के लिए महिलाएं बस की खिड़की से घुसती नजर आई और तो और इस बीच लोग कोरोना के खौफ से बेखौफ नजर आए।
बस में काफी भीड़
कन्नौज बस स्टैंड से लखनऊ, कानपुर, हरदोई औरैया, इटावा, दिल्ली और फर्रुखाबाद के लिए सैकड़ों बस यहां से रोजाना गुजरती है, जिसमें 50 बस कन्नौज डिपो की है। लेकिन आज भाईदूज पर इन बसों में काफी भीड़ उमड़ती नजर आई। भीड़ के चलते महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सफर करने के लिए महिलाओं को जब गेट से अंदर जाने को नहीं मिला तो वह जान जोखिम में डालकर बस की खिड़की के जरिए अंदर घुसती नजर आई।
Published on:
17 Nov 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
