
फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब
11 police personnel suspended कानपुर में पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एडीसीपी साउथ की जांच में सभी दोषी पाए गए। जांच में पाया गया कि पुलिस कर्मियों ने बिना किसी घटना के अपनी लोकेशन को चेंज किया और यह लोकेशन घटनास्थल वाली जगह पर मिली। ऐसे 11 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जिन पर यह भी आरोप है कि पशु व्यापारियों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सस्पेंड होने वाले पुलिस कर्मियों में सभी पीआरबी के जवान है। जो थाना चकेरी और हनुमंत विहार से संबंधित है। डीसीपी साउथ में बताया कि पशु व्यापारियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने व्यापारियों का मेडिकल करवाया है। जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मोहम्मद यूजैर पशु व्यापारी है। जो बीते शनिवार को सरसौल से पशुओं को खरीद करके रामादेवी होते हुए भौंती की तरफ जा रहा थे। इसी बीच बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर पर बने कट के पास पीआरबी 7058 थाना चकेरी ने गाड़ी को रोक लिया। पीछे से पीआरबी 6504 और 7055 थाना हनुमत विहार भी मौके पर पहुंच गई। पशु व्यापारियों ने बताया कि पीआरबी जवानों ने उन्हें धमकी दी कि गाड़ी लेकर जाना हो तो प्रत्येक पुलिसकर्मियों को पांच-पांच सौ दो।
उजैर ने बताया कि पैसा देने से इंकार करने पर पीआरबी जवानों ने उन्हें और चालक लक्ष्मण को गाड़ी से खींच लिया और पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि दो सौ दे सकते हैं। उजैर के अनुसार पुलिस वालों ने कहा कि वह पांच सौ रुपए से कम नहीं लेंगे। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को जब्त कर लिया और 10 हजार लूट लिए। पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पूरी घटनाक्रम का पशु व्यापारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने एडीसीपी साउथ योगेश कुमार और डायल 112 प्रभारी को जांच करने के निर्देश दिया। जांच में पाया गया कि पीआरबी की गाड़ियों के जवानों ने बिना किसी कारण अपनी लोकेशन को छोड़ा है।
जिनकी लोकेशन घटनास्थल पाई गई है। घटना में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की दो और बर्रा थाना की एक गाड़ी शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने पीआरबी चकेरी के राजन, हरिओम, रिंकी रानी, अतुल सचान और थाना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की पीआरबी के अमीर हसन, सोनू यादव, आराधना, प्रदीप कुमार, अजय कुमार यादव, उमाशंकर दीक्षित, आनंद कुमार को निलंबित कर दिया है। दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि लूट की घटना की गई कि नहीं इस बात की भी जांच की जा रही है।
Updated on:
15 Jul 2025 06:59 pm
Published on:
15 Jul 2025 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
