19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर फर्राटा भर रहे बिना रजिस्ट्रेशन वाले ढाई लाख वाहन

समय सीमा खत्म होने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्रवाई, सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलें, स्कूटी और छोटी कार अवैध

1 minute read
Google source verification
Illegal vehicle

सड़कों पर फर्राटा भर रहे बिना रजिस्ट्रेशन वाले ढाई लाख वाहन

कानपुर। समय सीमा खत्म होने के बाद भी शहर में ढाई लाख वाहन सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रहे हैं। १५ साल तक चलने के बाद अब ये बिना रजिस्ट्रेशन के ही दौड़ रहे हैं। आरटीओ की लापरवाही के इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ये वाहन मानकों के विपरीत हैं और इनसे निकलने वाला धुआं हवा को खराब कर रहा है। आरटीओ केवल लोडर और टेम्पो तक ही कार्रवाई में सीमित रहता है, जबकि ऐसी अवैध मोटरसाइकिलों, मोपेड और छोटी कार की संख्या सबसे ज्यादा है।

प्रतिबंधित वाहनों पर रोक नहीं
१५ साल पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध है, फिर भी ये दौड़ रहे हैं। इनका दोबारा रजिस्टे्रशन नहीं हो सकता तो ये बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने भी पुराने वाहनों पर रोग लगाने के आदेश दिए थे पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा सका। इस बारे में आरटीओ दफ्तर को भी पूरी जानकारी है, पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

प्रदूषण मानक पूरे नहीं
हर वाहन के प्रदूषण की जांच होती है, अगर वह मानक से ज्यादा धुआं फेंकता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले तो लगभग सारे वाहन ही मानक से अधिक धुआं फेंकते हैं फिर भी उन पर रोक नहीं है। इतना ही नहीं बिना प्रदूषण की जांच किए ही समयसीमा में शामिल कई वाहनों को भी प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।

सबसे ज्यादा बाइक और कार
अवैध रूप से चलने वाले वाहनों में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलें और कार हैं। शहर में सड़क पर इस समय एक लाख ८० हजार दो सौ दो मोटरसाइकिल और स्कूटर, १३ हजार ९७२ मोपेड, ३३ हजार ९९४ मोटरकार दौड़ रहे हैं। जबकि इसके अलावा ३४३६ लोडर, २१६ मिनी लोडर, ६९ टेम्पो, ३८ एंबुलेंस, ०८ फायर ब्रिगेड और १४ ओमनी बस अवैध रूप से चल रही हैं।