कुवंरपुर के दोनों स्कूल अगल- बगल में होने के कारण भोजन एक ही कैंपस में बनता था। शुक्रवार को दोपहर के भोजन में आलू गोभी की सब्जी और रोटी बच्चों को खाने के लिए दी गई थी।शाम के जब सभी बच्चे घर लौटे तो एकाएक उनके पेट में भीषड़ दर्द शुरू हो गया। उल्टी दस्त से तबियत और बिगड़ गई, तो परिजन उन्हें पतारा के सीएचसी में एडमिट कराया मामले पर बीएसए का कहना था कि जांच के बाद दोनों स्कूलों के हेडमास्टर पर कार्रवाई की जाएगी।