11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मिड- डे-मील खाने से 21 बच्चे पड़े बीमार, हेडमास्टर निलंबित, होगी FIR

घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत कुंवरपुर के प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल में मिड - मील-मील का भोजन खाने से 21 छात्र व छात्राएं बीमार पड़ गए

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Mar 05, 2016

mid-day- meal

mid-day- meal

कानपुर.घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत कुंवरपुर के प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल में मिड - मील-मील का भोजन खाने से 21 छात्र व छात्राएं बीमार पड़ गए। पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर सभी को सीएचसी में एडमिट कराया गया लापरवाही बरतने पर जुनियर हाई स्कूल की हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया।

एक ही कैंपस में बनाया गया था भोजन

कुवंरपुर के दोनों स्कूल अगल- बगल में होने के कारण भोजन एक ही कैंपस में बनता था। शुक्रवार को दोपहर के भोजन में आलू गोभी की सब्जी और रोटी बच्चों को खाने के लिए दी गई थी।शाम के जब सभी बच्चे घर लौटे तो एकाएक उनके पेट में भीषड़ दर्द शुरू हो गया। उल्टी दस्त से तबियत और बिगड़ गई, तो परिजन उन्हें पतारा के सीएचसी में एडमिट कराया मामले पर बीएसए का कहना था कि जांच के बाद दोनों स्कूलों के हेडमास्टर पर कार्रवाई की जाएगी।

तबियत बिगड़ते ही कर दी स्कूल की छुट्टी

बीमार बच्चों के परिजनों का आरोप है कि बच्चों की तबियत बिगड़ते ही समय से पहले स्कूल की छुट्टी कर दी गई। जिसके कारण जब बच्चे घर पहुंचे तो हालत बिगड़ गई। गांव के सरपंच ने घटना की जानकारी घाटमपुर के एसडीएम को दी जानकारी मिलते ही तहसीलदार संजीव कुमार और एसओ अशोक कुमार मौके पर जाकर बीमार बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज कराने के बाद सरकारी एम्बूलेंस बुलाकर बच्चों को सीएचसी भिजवाया।

प्रधानाध्यापिका को एसडीएम ने किया निलंबित

परिजनों ने तहसीलदार को बताया कि प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर आदिय्त कुमार और जूनियर की रेनू मिश्रा ने जब बच्चों की हालत बिगड़ते देखी तो छुट्टी कर स्कूस से भाग गईं।परिजनों के बयान के आधार पर एसडीएम ने प्रधानाध्यपिका रेनू मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसडीएम कमलेशचन्द्र बाजपेयी ने बताया कि मिड- डे - मील बनाने वाली दोनों रसोइयों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। कहा, जांच रिपोर्ट अाने के बाद स्कूल के हेडमास्टर और रसोइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image