कानपुर. शहर में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के चलते जहां नेता, पब्लिक परेशान थी, वहीं अब खाकीधारी भी हलकान है। कानपुर की पुलिस लाइन में बुखार ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए हैं। बीमार पुलिसकर्मियों का इलाज शहर के कई अस्पतालों में चल रहा है। डॉक्टरों ने खून की जांच करवाई, जहां 40 पुलिसवाले डेंगू की चपेट में है, वहीं आठ पुलिसवालों को चिकनगुनिया है। पुलिस लाइन में इतने बडे पैमाने पर पुलिसवालों को बीमार पड़ जाने से हड़कंम मचा हुआ है। आधे से ज्यदा पुलिसकर्मियों ने एसएसपी से अवकाश पर जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।