
पांच साल की मासूम को ले गया अकेले और रात भर करता रहा गंदा काम, पानी से धो दिया खून... फिर कहा- गर्दन काटने ले जा रहा हूं
कानपुर. जिले के सचेंडी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पांच साल की मासूम से वेटर ने दुष्कर्म किया। वहीं इसका खुलासा करते हुए मासूम की सहेली ने आरोपी को पहचान लिया जिससे पूरा मामला खुल गया। तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि सचेंडी के एक गांव में बुधवार को शादी समारोह में बच्ची परिवार के साथ गई थी। रात करीब आठ बजे वह सहेली के साथ डीजे के समीप ही बैठी थी। उसी दौरान लापता हो गई। रात साढ़े नौ बजे वह एक खेत में लहूलुहान हालत में मिली थी।
मासूम सहेली ने बताया कि आरोपी ने लाल रंग के कपड़े पहले थे। सहेली ने आरोपी का हुलिया बताया। मासूम सहेली ने बताया कि लाल जैकेट वाले अंकल आए थे। पुलिस ने पीड़ित बच्ची व उसकी सहेली के बयान के आधार पर सचेंडी के भैलामऊ निवासी वेटर रवि दिवाकर (20) को दबोचा। उसने जुर्म कबूल लिया। मासूम की सहेली ने आरोपी रवि को पहचान लिया है। उसे दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मासूम की सहेली ने पुलिस को बताया कि लाल जैकेट वाले अंकल आए थे, वह यह कहकर उसकी सहेली को अपने साथ ले गए थे कि इसकी गर्दन काटने ले जा रहा हूं। वह समझी कि अंकल मजाक कर रहे हैं। कोई ऐसा थोड़े नहीं करेगा, इसलिए यह बात किसी को नहीं बताई।
वहीं आरोपी रवि ने घटना के बाद अपने हाथ-पैर व कपड़े धो डाले थे, जिससे खून नजर न आए। अफसरों ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने उसके हाथ-पैर व कपड़ों का बेंजाडीन टेस्ट किया तो खून के धब्बे उभर आए। उसके पास भांग भी मिली है। टीम ने मौके पर मिले बाल, आरोपी और पीड़ित मासूम के कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है।
Updated on:
16 Feb 2019 05:56 pm
Published on:
16 Feb 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
