23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

600 मेगावाट थर्मल पॉवर की चिमनी तैयार, शहर की सबसे ऊंची चिमनी, जानिए इसकी खूबी

बताया गया कि इस चिमनी का व्यास नीचे 32 मीटर है, जो ऊपर जाते-जाते कम हो जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
600 मेगावाट थर्मल पॉवर की चिमनी तैयार, शहर की सबसे ऊंची चिमनी, जानिए इसकी खूबी

600 मेगावाट थर्मल पॉवर की चिमनी तैयार, शहर की सबसे ऊंची चिमनी, जानिए इसकी खूबी

कानपुर-पनकी कानपुर में बन रहे 600 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट में बनी चिमनी जो कि शहर की सबसे ऊंची चिमनी बन गई है। जो 270 मीटर ऊंची बताई जा रही है। इसमें फ्यूल कैन लगेगा, जो स्टील स्ट्रक्टर होगा। इसके जाल से ही धुआं बाहर निकलेगा। इसके बन जाने के बाद इसकी ऊंचाई 275 मीटर हो जाएगी। इस तरह इस चिमनी की ऊंचाई अभी 5 मीटर और बढ़ेगी तो यह 275 मीटर ऊंची हो जाएगी। बताया गया कि इस चिमनी का व्यास नीचे 32 मीटर है, जो ऊपर जाते-जाते कम हो जाता है।

सबसे ऊपर इसका व्यास 16 मीटर है। सिविल काम पूरा होने के बाद इसमें लिफ्ट लगाई जाएगी। इस लिफ्ट से 263.5 मीटर ऊंचाई तक जाया जा सकेगा। इसकी खासियत यह है कि प्लांट से निकलने वाला धुआं पर्यावरण के लिए कम खतरनाक हो, इसके लिए दो अतिरिक्त संयंत्र ब्वॉयलर में लगाए जाएंगे। 9 माह में ब्वॉयलर बनकर तैयार हो जाएगा।

इसमें फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन(FDG) लगेगा, जो धुएं में सल्फर डाई ऑक्साइड गैस को कम करेगा। साथ ही सेलेक्टिव कैटालिटिक रिडक्शन (SCR) लगेगा, जो धुएं से जहरीली नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस को कम करेगा। पनकी पॉवर प्लांट के महाप्रबंधक वीवी कटियार ने बताया कि यह प्लांट 5816 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। इसका काम एक साल में पूरा हो जाएगा। जनवरी 2022 को यह चालू होगा।