
कानपुर | 65 साल के बुड्ढे पर इस समय आशिकी का भूत सवार हो गया है,,रंग मिजाज बुड्ढा शादी शुदा महिला को उसके मोबाइल फोन पर लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है | इतना ही नहीं वो अक्सर फोन करके महिला से प्यार का इजहार भी कर रहा है | बुड्ढे के मैसेज से परेशान होकर महिला पुलिस की शरण में गयी तो वंहा से उसको टरका दिया गया | लेकिन महिला बुड्ढे को सबक सिखाना चाहती थी इसलिये उसने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर दी | जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और आशिक मिजाज बुड्ढे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया |
पारिवारिक मित्र के तौर पर घर में करी एंट्री
महिला का कहना है कि पारिवारिक मित्र के तौर पर बुड्ढे ने कई बार मदद की वह अक्सर घर के कार्यक्रमों में आता था जिसके बाद से वह मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा जब उसको मना किया तो फोन करके प्यार का इजहार करने लगा | महिला ने आशिक मिजाज बुड्ढे की शिकायत पुलिस में की तो उसने माफ़ी मांगकर आगे से मैसेज ना भेजने की कसम खा ली | कुछ दिनों बुड्ढे पर फिर से आशिकी का भूत सवार हो गया और वह दुबारा अश्लील मैसेज भेजने लगा |
मैसेज में लिखता है तुम स्मार्ट व सेक्सी हो लव यू जान
आशिक मिजाज बुड्ढा मैसेज में लिखता है कि तुम बहुत स्मार्ट और सेक्सी हो तुमसे प्यार हो गया है तुम मेरी पत्नी हो मेरी जिंदगी से तुम बाहर नहीं जा सकती | महिला ने जब अश्लील मैसेजो का बिरोध करना शुरू किया तो बुड्ढा गाली गलौज पर उतर आया | महिला के परिजनों ने आशिक मिजाज बुड्ढे को कई बार समझाया लेकिन उसके सर से आशिकी का भूत उतरने के बजाय और चढ़ने लगा |
पुलिस में लगाई गुहार हुयी बेकार,,सीएम पोर्टल पर की शिकायत
समझौते के बाद भी जब आशिक मिजाज बुड्ढे के मैसेज दोबारा आने लगे तब महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई | जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन आशिक बुड्ढे को अभी हिरासत में नहीं लिया |
Published on:
15 Feb 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
