19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल देखकर बिगड़ा 7 साल का बच्चा, 5 साल की मासूम से कर डाला दुष्कर्म, हैरान कर रही ये रिपोर्ट

आजकल बच्चों को बहलाने के लिए मां-बाप मोबाइल पकड़ा देते हैं। लेकिन इस मोबाइल का बच्चों पर पड़ रहे गलत असर का अंदाज़ा कानपुर में हुई इस घटना से लगाया जा सकता है। जहाँ एक सात साल के बच्चे ने पांच साल की बच्ची का रेप कर दिया। आइये जानते हैं पूरा मामला…

2 min read
Google source verification
7 year old child disturbed after watching videos in mobile

बच्चों को टाइम पास के लिए मोबाइल देना कितना गलत साबित हो सकता है ये कानपुर में हुई घटना से सीखा जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरी घटना-

कानपुर देहात के अकबरपुर में एक गांव में रहने वाली पांच वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाला सात साल का बच्चा भी खेल रहा था। इसी दौरान आरोपी बच्ची को सुनसान जगह पर लेकर चला गया। जहां पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

मासूम बच्ची ने रोते हुए मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाले भैया ने गंदा काम किया है। इसके बाद गांव में विवाद की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों में आपस में हुई कहासुनी के बाद मां लड़की के साथ अकबरपुर थाने पहुंची और उसकी तहरीर पर रविवार को लड़के के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 ए बी (12 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बच्चा और पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया।


मामला देख सभी हो गए हैरान
रेप की घटना में रिपोर्ट दर्ज कराने से लेकर मेडिकल तक की कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी और डॉक्‍टर सभी हैरान दिखे। पुलिसकर्मियों ने कहा कि इतनी कम उम्र के रेप के आरोपी और पीड़िता का मामला पहली बार सामने आया है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने भी कहा कि उन्होने अपनी नौकरी में ऐसा पहला मेडिकल किया है। गांव में भी ये घटना चर्चा का विषय बनी है।


घर कर गई गन्दी बातें

बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि या तो बच्चे के घर का माहौल गंदा है या बच्चा मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखता रहा है, जिससे उसके दिमाग में गंदी बातें घर कर गईं। इसीलिए उसने बच्ची के साथ इस तरह की हरकत की। बच्ची पांच साल की है, इसलिए उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो गई।


इस मामले में डॉक्टर अजय वर्मा ने बताया कि ये क्रिया की प्रतिक्रिया है। बच्चे ने जैसा मोबाइल पर जैसी क्रिया देखी उसने वैसे ही करने का प्रयास किया। माता-पिता को चाहिए की बच्चों को मोबाइल देकर उनपर नज़र भी बनाये रखें।
यह भी पढ़ेंः मासूम के साथ 7 साल के बच्चे ने ‌किया दुष्कर्म, रोते हुए घर पहुंची तब हुआ खुलासा