1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनपुरियों के शौख निराले, जितने में आप खरीदते है एक लग्ज़री कार उतना तो है इसका रजिस्ट्रेशन चार्ज

कानपुर के परिवहन विभाग में आयी इस कार की कीमत सुनकर तो आप दंग रह जाएंगे लेकिन जरा इसके रजिस्ट्रेशन चार्ज पर भी नजर डाले।

2 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Sep 07, 2016

lexus car registration at RTO kanpur

lexus car registration at RTO kanpur


विकास वाजपेयी
कानपुर - शहर के कारोबारी किसी भी शौख में पूरे देश से पीछे नहीं है और इनके इसी सौख की बानगी को दिखाती है कानपुर के आरटीओ में रजिस्ट्रेशन को लन्दन से आयी हाई ब्रीड कार जो बैटरी के साथ पेट्रोल से भी सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आने वाली है।

आम आदमी की कार से ज्यादा कीमत का रजिस्ट्रेशन

वैसे तो कानपुर में छोटी कारों के ग्रहक तेजी से बड़ रहे है लेकिन कहते है कि शौख से दुनिया हार जाती है। कानपुर के परिवहन विभाग में आयी इस कार की कीमत सुनकर तो आप दंग रह जाएंगे लेकिन जरा इसके रजिस्ट्रेशन चार्ज पर भी नजर डाले।
अधिक्तर लोगो के पास कार खरीदने का बजट 5 से 10 लाख के बीच का होता है लेकिन ब्रिटेन कम्पनी टोयटा लेक्सेस की इस हाई ब्रीड़ कार का रजिस्ट्रेशन चार्ज शहर के आरटीओ ने 12,94,935 रुपये वसूल किया है।

लेक्सेस की कानपुर में कीमत

कानपुर में टेनरी के व्यवसायी और कार के मालिक मो आरिफ के अनुसार ब्रिटेन की लेक्सेस कार की कीमत ब्रिटेन में 38190 पौंड है और डालर में इसकी कीमत 56250 है।
हलांकि इण्डिया में कस्टम विभाग को इस कार के लिए 76,75412 रुपये अदा करने के साथ कार की कीमत 40,96,713 रुपये आकी गयी है।
शहर के एआरटीओ के मुताबिक कार की भारत में रजिस्ट्रेशन मिलाकर कार कीमत 1.18 करोड़ रुपये आकी गयी है साथ में लगभग 13 लाख का टैक्स।
हलांकि इस कार में इंटीरियर के साथ साथ कई खूबियां भी मौजूद है। ये कार हाई ब्रीड कार की श्रेणी में आती है और पेट्रोल और बैटरी से समान रूप से दौड़ती है।

कनपुरियों के शौख रहे है निराले

उत्तर प्रदेश की इस आर्थिक राजधानी में दिल खोल कर शौख फरमाने वालों की कमी नहीं रही है और इसके निशान कानपुर की गलियों में आसानी से मिल जाते है।
कानपुर में इससे पहले कुल 5.25 करोड़ की लागत से बेन्टले कार भी सड़क पर फर्राटा भर रही है जिसको पिछले साल खरीदा गया था तो शहर में करोड़ रुपये से ऊपर की कीमत की 12 जगुआर पहले से मौजूद है।
ऐसे में ब्रिटेन की लेक्सेस ने कानपुर में कदम रख कर एक बार फिर से कानपुर के शानोशौकत की बानगी पेश की है।