
डायल 112 पर आया कॉल,"मैने अपनी बेटी की कर दी है हत्या,मुझे कर लो गिरफ्तार".
Kanpur Crime News: कानपुर के थाना कल्याणपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद ही पिता ने डायल 112 को फोन मिला कर सूचना दी।
वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटी के प्रेम संबंध से था नाराज
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी राधेश्याम गुप्ता ई रिक्शा चालक है। उनकी पत्नी रेखा गुप्ता की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन बेटियां व एक बेटा है। राधेश्याम दो बेटियों की शादी कर चुके हैं। छोटी बेटी हाई स्कूल में पढ़ती थी।
छोटी बेटी का प्रेम संबंध किसी युवक से चल रहा था। जिसको लेकर वह छोटी बेटी से नाराज रहते थे और घर में आए दिन विवाद होता था। मंगलवार को भी राधेश्याम की बेटी से कहासुनी होने लगी। जिससे नाराज होकर राधेश्याम ने अपनी छोटी बेटी का गला दबा हत्या कर दी।
मुझे कर लो गिरफ्तार
बेटी की हत्या करने के बाद पिता राधेश्याम ने डायल 112 पर फोन मिला कर बोला की "मैने अपनी बेटी की हत्या कर दी है मुझे गिरफ्तार कर लो"। राधेश्याम गुप्ता से सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची।
जहां बेटी के शव के पास पिता राधेश्याम बैठा हुआ था। पुलिस ने पिता राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता को किया गया गिरफ्तार
कल्याणपुर एसीपी विकास पांडे ने बताया कि पिता ने बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
21 Mar 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
