11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने किया ट्वीट, लिखा 3 मंदिर मांगे थे नहीं दिए अब सारे मंदिर ले लेंगे

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का बड़ा ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने केवल 3 मंदिर मांगे थे, नहीं दिए, अब सारे मंदिर ले लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने महाभारत के पहले श्री कृष्ण और कौरव संवाद का भी जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि श्री कृष्ण केवल 5 गांव मांगे थे। लेकिन कौरव ने देने से इनकार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने किया ट्वीट, लिखा 3 मंदिर मांगे थे नहीं दिए अब सारे मंदिर ले लेंगे

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने किया ट्वीट, लिखा 3 मंदिर मांगे थे नहीं दिए अब सारे मंदिर ले लेंगे

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ज्ञानवापी परिसर को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने केवल तीन मंदिर मांगे थे। लेकिन नहीं दिए अब सारे मंदिर वापस लेकर रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने महाभारत युद्ध के पहले का भी जिक्र किया जब श्री कृष्ण ने कौरवों की राजसभा में केवल 5 गांव मांगे थे लेकिन कौरवों ने देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद महाभारत का युद्ध सामने आया था। बीजेपी विधायक का यह बयान ऐसे समय आया है जब काशी के साथ मथुरा श्री कृष्ण जन्म भूमि का विवाद भी अदालत में चल रहा है।

कानपुर के बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने केवल 3 मंदिर मांगे थे तुम नहीं माने अब तैयार रहो सारे मंदिर वापस लेंगे अभिजीत सिंह सांगा का यह ट्विट अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं अपनी टूट की शुरुआत में अभिजीत सिंह सांगा ने लिखा है कि 5 गांव नहीं दिए तो पूरा राज्य खोना पड़ा था दुर्योधन को हमने भी तीन मंदिर मांगे थे तुम नहीं माने अब तैयार रहो सारे मंदिर वापस लेंगे इसके पहले भी ज्ञानवापी सर्वे से जुड़े मामले को लेकर ट्वीट कर चुके हैं कि बाबा मिल गए हैं बाबा विश्वनाथ ने स्वयं चाहा इसलिए सब मंगल मंगल

अभिजीत सिंह सांगा बिठूर से विधायक

अभिजीत सिंह सांगा अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा लगातार दूसरी बार बिठूर से चुनाव जीतकर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके पहले भी बीजेपी विधायक द्वारा ताजिया और मस्जिद को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं।