
सर्किल रेट के हिसाब से कानपुर में मालरोड सबसे महंगा
कानपुर। शहर में हर साल घोषित होने वाले डीएम सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी का सिलसिला इस बार भी जारी है. नगरीय क्षेत्र में मौजूदा सर्किल रेट पर 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है. आपत्तियों के निस्तारण के बाद 1 जनवरी 2019 से नए सर्किल रेट को प्रभावी कर दिया जाएगा. प्रस्तावित सर्किल रेट की दरों के मुताबिक शहर में माल रोड सबसे ज्यादा महंगा क्षेत्र होगा. इसके बाद सिविल लाइंस और तीसरे नंबर पर डिफेंस कॉलोनी और जाजमऊ का एरिया होगा. चंदारी को नगरीय क्षेत्र में शामिल किया गया है. इसकी प्रति हेक्टेयर जमीन का रेट 2 करोड़ 32 लाख से लेकर 3 करोड़ 98 लाख तक प्रस्तावित किया गया है. वहीं नारामऊ कछार की आकर्षक जमीनों में 25 प्रतिशत तक की सबसे अधिक वृद्धि प्रस्तावित की गई है.
प्लाटिंग के रेट हुए ऐसे
डीएम सर्किल रेट में एक तरफ जहां नगरीय क्षेत्र में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है, वहीं कृषि क्षेत्र में होने वाले प्लाटिंग क्षेत्रों में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. शहर में महाराजपुर, छतमरा, सरसौल, कल्यानपुर नर्वल, पुरवामीर, चकेरी, वाजिदपुर, कुलगांव, रुमा, जाना सहित दर्जनों इलाके ऐसे हैं, जहां तेजी से प्लाटिंग की जा रही है और आवासीय क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं.
मेन रोड पर भी बढ़ी कीमत
इस बार सर्किल रेट में होने वाली बढ़ोत्तरी में आवासीय और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी महंगी होगी. सड़क से लगी हुई प्रॉपर्टी पर 10 प्रतिशत और मेन रोड से अंदर के इलाकों में 5 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी संभावित है. सबसे अधिक वृद्धि जोन-1 के क्षेत्रों में की गई है.
दी गई आपत्ति देने की तारीख
प्रस्तावित किए गए डीएम सर्किल रेट को लेकर कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति कलक्ट्रेट में दर्ज करा सकता है. इसके लिए 27 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आपत्तियों के निस्तारण के बाद डीएम सर्किल रेट को शहर में लागू कर दिया जाएगा.
Published on:
25 Dec 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
