
Patrika
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर. कानपुर में तैनात एसीपी दरोगा पर दबाव बनाकर अपने गांव का मकान बनवा रहे हैं। जो दरोगा एसीपी की बात नहीं सुनता है, उसके खिलाफ गैर कनूनी तरीके से दबाव बना बिल्डिंग सामग्री और लेबर भेजने को कहता है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीने से यह खेल चल रहा है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह अभी पढ़ें
मामला शहर में तैनात एसीपी से जुड़ा है। खुलासा तब हुआ जब दरोगा ने डीसीपी से इसकी शिकायत की। बताया जाता है एसीपी कई दरोगा पर दबाव बनाकर अपने मकान के लिए निर्माण सामग्री के साथ लेबर मंगवा भेजवा चुका है। एक दरोगा ने तो सामग्री के साथ मकान की फोटो भी खिंचवा ली थी। एसीपी की इस हरकत से पुलिसकर्मी काफी परेशान है। आनाकानी करने वाले दरोगा व पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देता है। लेकिन कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Aug 2021 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
