scriptPresident Visit: राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं भूले गांव के मिट्टी की खुशबू, हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी जन्मभूमि को किया नमन | After reaching the President Firstly saluted birthplace paraunkh | Patrika News

President Visit: राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं भूले गांव के मिट्टी की खुशबू, हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी जन्मभूमि को किया नमन

locationकानपुरPublished: Jun 27, 2021 03:19:59 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राष्ट्रपति ने जन्मभूमि परौंख की धरती को किया नमन,-पथरी देवी मंदिर में जाकर किए दर्शन व पूजन,-कार्यक्रम निपटाने के बाद कर्मभूमि पुखरायां के लिए हुए रवाना

President Visit: राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं भूले गांव के मिट्टी की खुशबू, हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी जन्मभूमि को किया नमन

President Visit: राष्ट्रपति बनने के बाद भी नहीं भूले गांव के मिट्टी की खुशबू, हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी जन्मभूमि को किया नमन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. परौंख (Pranukh Village Of President) गांव की शिक्षा दीक्षा से राष्ट्रपति (President Of India) बनने तक सफर में महामहिम अपने पैतृक गांव के मिट्टी की खुशबू नही भूले। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने सबसे पहले अपनी जन्मभूमि (President Birthpalce Paraunkh) को नमन किया। परौंख की मिट्टी को मस्तक पर लगाया। भावुकता भरे चेहरे से हल्की सी मुस्कराहट के साथ चारो तरफ घूमकर देखा, जहां दूर तक उनके अपने ग्रामीण ललकता भरी नजरों से उन्हें देख रहे थे। जिसके बाद उनका काफिला आगे के लिए बढ़ा। हो भी क्यों ना परौंख की धरती पर जन्मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रारंभिक शिक्षा के साथ इसी गांव की गलियों में खेलकूद के साथ बचपन गुजारा।
राज्यपाल बनने के बाद भी आए थे गांव

गांव से निकलकर उच्च शिक्षा के बाद दिल्ली में वकालत करने के साथ राज्यसभा के दो बार सांसद रहे और फिर बिहार के राज्यपाल के पद पर आसीन रहे। इस दौरान जब भी परौंख आए तो उन्होंने इस मिट्टी का जिक्र किया और अपने सहपाठियों को याद किया। आज भी हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद जब जन्मभूमि पर कदम रखा तो सबसे पहले नमन किया। तो उन्हें मिट्टी की खुशबू का फिर से एहसास हुआ। एक बार फिर से गांव का बचपन याद आ गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में उनका काफिला पथरी देवी के मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने पथरी माता के दर्शन कर पूजन किया।
पथरी देवी मंदिर के बारे में परिवार सहित राज्यपाल व मुख्यमंत्री को दी जानकारी

उन्होंने पत्नी सविता कोविंद व बेटी स्वाति सहित राज्यपाल आनंदीबेन (UP Governor Anandiben Patel) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Cm Yogi Adityanath) को मंदिर के बारे में भी बताया। वर्षों पहले के परौंख की बदली तस्वीर देखकर उनकी खुशी चेहरे पर साफ झलक उठी। चारो तरफ आकर्षक सुंदरता और सौम्यता भरा माहौल देख मुस्कराए। इसके बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी कार्य निपटाने के बाद राष्ट्रपति अपनी कर्मभूमि पुखरायां के लिए रवाना हो गए। यहां वो अपने खास मित्र सतीश चंद्र मिश्रा से मिलकर पुरानी यादों ताजा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो