21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइलेरिया को लेकर इस तिथि से शुरू होगा सरकार का अभियान, इसके लक्षण व बचाव के उपाय जानिए

भारत सरकार द्वारा देश को फाइलेरिया से मुक्त बनाने का लक्ष्य 2020 निर्धारित हैं।

2 min read
Google source verification
फाइलेरिया को लेकर इस तिथि से शुरू होगा सरकार का अभियान, इसके लक्षण व बचाव के उपाय जानिए

फाइलेरिया को लेकर इस तिथि से शुरू होगा सरकार का अभियान, इसके लक्षण व बचाव के उपाय जानिए

कानपुर देहात-फाइलेरिया गंभीर बीमारियों में से एक है। यह मच्छर जनित बीमारी है। फाइलेरिया रोग पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से स्वास्थ विभाग द्वारा 25 नवम्बर से फाइलेरिया निरोधी विशेष अभियान चलाया जायेगा। भारत सरकार द्वारा देश को फाइलेरिया से मुक्त बनाने का लक्ष्य 2020 निर्धारित हैं। इसलिए कानपुर देहात में भी फाइलेरिया की स्थिति को पता करने के लिए एक सर्वे किया जायेगा। साथ ही घर-घर जाकर फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके लिए जिले के सीएमओ ने जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक कर जानकारी दी। अभियान की सफलता को लेकर उन्होंने सभी को शपथ दिलाई।

बीमारी की वजह व बचाव

संचारी रोग नियंत्रण के नोडल डिप्टी सीएमओ, डॉ एपी वर्मा ने बताया फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जिसे सामान्यतः हाथी पाँव के नाम से भी जाना जाता है। इसके मच्छर अधिकतर गंदगी में पनपते हैं। संक्रमित व्यक्ति को काटकर यह मच्छर संक्रमित हो जाते हैं। इसके बाद यही संक्रमित मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काटकर संक्रमित कर देते हैं। इससे संक्रमित व्यक्तियों को हाथी पाँव व हाइड्रोसिल का खतरा बढ़ जाता है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि घर और आस-पास मच्छरों को पनपने न दें, साफ़-सफाई रखें, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, ताकि इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से नीचे की आयु के बच्चें व गर्भवती माताएं और गंभीर रोग से बीमार व्यक्तियों को दवा सेवन नहीं कराया जाएगा।

इस तिथि से चलेगा अभियान

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मारुती सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक पूरे जिले में एक साथ चलाया जायेगा। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, आशा एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से दवा खिलाने का कार्य घर-घर जाकर किया जायेगा। इसके पश्चात् भी जो व्यक्ति दवा सेवन से वंचित रह जायेंगे, वह अपने पास के उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामु. स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल व मलेरिया कार्यालय से दवा प्राप्त कर सेवन कर सकते हैं। डीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया रोग से बचने के लिए आम जनमानस को बर्ष में एक बार इस दवा का सेवन अवश्य करना चाहिए।

फाइलेरिया के लक्षण

1-एक या दोनों हांथ व पैरों में (ज़्यादातर पैरों में) सूजन।
2-कॅपकॅपी के साथ बुखार आना।
3-गले में सूजन आना।
4-गुप्तांग एवं जॉघो के बीच गिल्ठी होना तथा दर्द रहना।
5-पुरूषों के अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसिल) होना।
6-पैरों व हाथों की लसिका वाहिकाएं लाल हो जाती हैं।