25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद होगी कानपुर की यह 53 साल पुरानी टॉकीज, अजय देवगन बने वजह

गुजरे जमाने के अभिनेता मनोज कुमार भी हीर पैलेस की खूबसूरती के दीवाने थे देवगन की एनवाई सिनेमाज से करार होने के कारण अब मल्टी प्लेक्स बनेगा

less than 1 minute read
Google source verification
heer pales

बंद होगी कानपुर की यह 53 साल पुरानी टॉकीज, अजय देवगन बने वजह

कानपुर। शहर की 53 वर्ष पुरानी हीर पैलेस टॉकीज 26 सितंबर से बंद हो जाएगी। पिछले एक साल से इस टाकीज को फिल्म अभिनेता अजय देवगन की कंपनी एनवाई सिनेमाज चला रही है। एनवाई सिनेमाज अब यहां मल्टीप्लेक्स बनवाएगी। कंपनी से इसका करार हो चुका है। अब हीरपैलेस में सिंगल स्क्रीन की जगह थ्री स्क्रीन और 1098 सीटों की जगह सात सौ सीटें होंगी। इसके अलावा कैफेटेरिया और एक्टिविटी एरिया भी होगा।

1966 में हुई थी शुरूआत
माल रोड स्थित हीर पैलेस का निर्माण 1966 में गाजीपुर के ठाकुर बीपी सिंह ने कराया था। इस समय में उनके पुत्र एसके सिंह और एनके सिंह इसकी देखरेख कर रहे हैं। 1966 में हॉलीवुड की दैट मैन इन इंस्ताबुल यहां लगने वाली पहली फिल्म थी और जोया फैक्टर और प्रस्थानम यहां दिखाई जाने वालीं आखिरी फिल्में होंगी।

मनोज कुमार थे इसके मुरीद
1967 में उपकार फिल्म रिलीज होने के दौरान फिल्म अभिनेता मनोज कुमार यहां आए थे। उन्होंने हीर पैलेस की तारीफ करते हुए कहा था कि इसे बांबे में क्यों नहीं बनाया। उपकार यह फिल्म यहां 45 हफ्ते से ज्यादा चली थी, जो कि एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा इस टाकीज में अभिनेता रितिक रोशन, मनोज बाजपेयी, जैकी श्राफ सहित कई कलाकार भी आ चुके हैं।

नाम में थोड़ा बदलाव और टिकट सस्ते होंगे
हीरपैलेस के साझेदार एस के सिंह ने बताया कि एनवाई सिनेमाज से अनुबंध हुआ है। 26 सितंबर से फिल्मों का प्रदर्शन बंद हो जाएगा। अगले वर्ष जून-जुलाई में ये दोबारा शुरू होगी। एनवाई सिनेमाज के साथ हीरपैलेस नाम भी रहेगा। एनवाई सिनेमाज के ऑपरेशन टीम लीडर आशीष मिश्रा का कहना है कि अन्य मल्टीप्लेक्स के मुकाबले यहां कम टिकट पर ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि मध्यम वर्ग के दर्शक भी आसानी से सिनेमा देख सकें।