27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने कहा मोदी सरकार कुछ दिन की मेहमान, बीजेपी के इन नए-नवेले दलों से नहीं पड़ेगा फर्क

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव , बीजेपी व मोदी सरकार पर जमकर किए वार, चाचा शिवपाल और राजा भैया पर इशारों-इशारों में कसे तंज  

3 min read
Google source verification
akhilesh yadav said there is no effect from morcha on his party

अखिलेश ने कहा मोदी सरकार कुछ दिन की मेहमान, बीजेपी के इन नए-नवेले दलों से नहीं पड़ेगा फर्क

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे के शादी समारोह में भाग लेने के लिए कानपुर पहुंचे। यहां उनका सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमले किए तो वहीं अपने चाचा शिवपाल यादव व राजा भैया पर इशारों-इशारों में बाण चलाए। कहा, सेक्यूलर मोर्चा समेत जितने भी दल बन रहे हैं, वो सभी बीजपी की एबीसीडी पार्टियां और सत्ताधारी दल के लिए काम कर रहे हैं। समाजवादी लोग इसकी परवाह नहीं करते और लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार का बुरिया-बिस्तर बांध कर दिल्ली में सेकुलर सोंच वाले दलों की सरकार जनता के सहयोग से बनेंगी।

2019 में हार तय
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अखिलेश सोमवार को दीप टॉकीज स्थित गेस्टहाउस पहुंचे। इससे पहले उनका स्वागत गंगापुल पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने किया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के नेता समझ चुके हैं कि 2019 में उनकी हार तय हैं। देश की जनता ने उनके झूठ को जान लिया है और इसी के चलते वो राजनीतिक दलों को तोड़कर नए-नए दल बनवा रहे हैं। पर इनके आने से समाजवादी पार्टी के मिशन को बीजेपी रोक नहीं पाएगी। जनता नए-नवेले दलों के नीति को भलीभांति जानती है। कहा, बिहार में यशवंत सिंहा और शत्रुघ्न सिन्हा संपूर्ण क्रांति की बात कह रहे है। यही स्थिति जेपी आंदोलन के समय भी थी और तब भी महंगाई व बेरोजगारी चरम पर थी। तब संपूर्ण क्रांति का नारा दिया गया था लेकिन इस बार नारा है भाजपा का संपूर्ण सफाया।

चीन के करीगर कर रहे निर्माण
अखिलेश यादव ने गुजरात में बन रही सरदार बल्लव भाई पटेल की मूर्ति पर प्रश्न चिन्ह लगाए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात तो ’मेड इन इंडिया’ की करते हैं। पर उनकी सच्चाई गुजरात में ख्ुल गई है। सरदार पटेल की प्रतिमा चीन के लोग बना रहे हैं, रोजगार चीन के युवाओं को मिला है, भारत का युवा बेरोजगार है। अखिलेश ने बताया कि चीन से बड़े पैमाने पर समान लाया गया। यूपी में सबसे ज्यादा लोहा होता है और यहां के कारोबारियों ने गुजरात सरकार से लोहे की खरीदारी की बात की, पर उन्होंने मना कर दिया और चीन से महंगी कीमत पर मंगवाया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और जनता के सामने इनके झूठ का पुलिंदा खुल गया है।

तब तक गंगा नहीं हो सकती साफ
अखिलेश ने गंगा सफाई पर कहा कि जब तक गंगा से जुड़ी हुई छोटी नदियों के अलावा कन्नौज की काली नदी की सफाई नहीं की जाती तब तक गंगा को निर्मल नहीं किया जा सकता। अखिलेश ने कहा, हमने कई नदियां साफ कर के दिखाई हैं। मोदी जी तो केवल वादे करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी सानंद को गंगा सफाई के लिए सरकार को जगाते हुए अपने प्राण देने पड़े लेकिन भाजपा सरकार सो ही रही है। सपा शासनकाल में लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट बना और गोमती को साफ किया गया। यहां भी सपा सरकार की ऐसी योजना थी लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद से कुछ न हुआ। बिना सहायक नदियों को साफ किए और नालों का गंगा में गिरना बंद किए, इसे साफ नहीं किया जा सकता है। गंगा सफाई के नाम पर केवल भाजपा सरकार उद्योगों को बंद कर रही। उद्योग बंद कर गंगा सफाई की बात की जा रही है। उद्योग व व्यापार आज चौपट हो चुका है।

गोबर सिटी बना कानपुर
अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर शहर केवल गोबर वाला स्मार्ट सिटी बनकर रह गया है। भाजपा सरकार ने शहर का बेड़ागर्क करके रखा है। सपा सरकार ट्रांस गंगा सिटी बना रही थी लेकिन भाजपा सरकार ने शहर में स्मार्ट सिटी बना दी वह भी अजब गजब। हर तरफ गोबर, गंदगी, गडढे नजर आते है, ट्रैफिक तो यहां चलता ही नहीं। धूल और धुंआ हर तरफ उड़ता है। आज जब हम शहर के अंदर आए तो धूल-धुएं के गुब्बार से शहर ढका हुआ था। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन माह के अंदर यूपी गड्डा मुक्त हो जाएगा। पर लगता है पिछले डेढ़ साल के दौरान यूपी में सड़कें कम गड्ढों की संख्या में इजाफा हुआ है।

अर्द्धकुंभ को कुंभ बता दिया
अखिलेश यादव ने कहा कि कि भाजपा सरकार ने तो इलाहाबाद में कुंभ को ही बदल दिया। अर्द्धकुंभ को कुंभ बता दिया है। भाजपा ने तो सिर्फ धोखा दिया, किस किसको धोखा देंगे। कन्नौज के राजा ने कुंभ में सबसे बड़ा योगदान दिया था लेकिन भाजपा ने कुंभ में उनके नाम के लिए कुछ नहीं सोचा। मैट्रो पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार होती तो अभी तक शहर में मेट्रो का काम आधा हो भी चुका होता। हमने लखनऊ में तय समय से पहले मैट्रो की सौगात लोगों को दी। कानपुर में भी हमने ही 2016 में मैट्रो की नींव रखी थी, लेकिन 14 माह के दौरान अभी तक एक ईंट भी नहीं लगी।