24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big braking – प्रहलाद की कहानी फिर से दोहराई गई, हिरण्यकश्यप को खोज रही कानपुर की पुलिस

होलिका में जलकर महिला की मौत, परिजनों ने कहा सुसाइड, गांववाले मामले को मान रहे संदिग्ध

3 min read
Google source verification
होलिका में जलकर महिला की मौत, परिजनों ने कहा सुसाइड, गांववाले मामले को मान रहे संदिग्ध

कानपुर। प्राचीन काल में अत्याचारी राक्षसराज हिरण्यकश्यप ने बेटे को मौत के घाट उतारने के लिए अपनी बहन होलिका के साथ उसे चिता में बैठाया था, लेकिन ईश्वर की कृपा से प्रहलाद तो बच गया पर राक्षस की बहन जलकर राख में तब्दील हो गई। ऐसा ही किस्सा कानपुर के मुसानगर थानाक्षेत्र के गुलौली में सामने आया जहां गुरूवार को होलिका में जलकर एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं गांववालों का कहना है कि हमलोग पंदह दिन से होलिका में लकड़ी और उबले डाल रहे थे। पूरे इलाके में सबसे बड़ी हमारे गांव की होलिका थी। महिला होलिका के अंदर कैसे पहुंची यह रहस्य है। गांववालों की मानें तो महिला की हत्या कर शव को यहां पर आकर छिपाया गया है।
मानसिक रूप से बीमार थी सीमा
मूसानगर थाना क्षेत्र स्थित गुलौली गांव में होलिका दहन के दिन एक खौफनाक वारदात सामने आई। यहां पर एक महिला होलिका के साथ जलकर राख में तब्दील हो गई। गांववालों ने बताया कि गुलौली गांव निवासी केशव सिंह की बेटी सीमा की सात साल पहले जालौन जिले कुथौद गाँव में रहने वाले पुष्पेन्द्र सिंह से शादी हुई थी। सीमा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह पति का कहना था की सीमा पर भुत प्रेत के प्रकोप से ग्रसित थी। इसी के चलते पति उसे पंद्रह दिन पहले बाला जी के मंदिर में उसे दिखाने के लिए मायके भेजा था। मृतका के भाई ने बताया कि गुरुवार शाम 7 बजे घर से निकल गई थी। सीमा को मै व् मेरा पूरा परिवार रात भर ढूंढते रहे लेकिन उसका कही कुछ पता नही चला। सुबह गांववालों ने बहन की मौत की जानकारी दी। गांववालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अवषेशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ढोल नगाड़े के साथ मना रहे थे जश्न
होलिका दहन के लिए सैकड़ों की संख्या में गांववाले मौजूद थे। पुजारी ने पूजा-पाठ के बाद होलिका को आग लगाई। आग लगते ही होलिका धू-धू कर जलने लगी और गांववाले ढोल-नगाड़े के साथ नाचने औा गाने लगे। होलिका के अंदर महिला पर किसी की नजर नहीं पड़ी। मृतका के भाई ने बताया कि जब होली जली थी तो इसी होली में मै पूजा करने के लिए आया था। लेकिन मुझे क्या पता था कि यही होली मेरी बहन की चिता बनी हुई है। बताया कि शुक्रवार को लोग जली हुई होली की राख उड़ाने के लिए पहुचे तो देखा कि उसमे किसी का शव जला हुआ पड़ा है ।ब यह खबर मुझे मिली तो मै भी पंहुचा तो देखा की यह शव तो मेरी बहन का है। वहीं गांववालों का कहना है कि महिला अपने आप होलिका में नहीं बैठ सकती। यह प्री-प्लॉन मर्डर है। पुलिस को महिला रूपी प्रहलाद को मारने वाले हिरण्यकश्यप को खोजना चाहिए।
पति ने कहा भूत-प्रेत से ग्रसित थी पत्नी
मृतका के पति पुष्पेन्द्र के मुताबिक मेरी पत्नी को भुत प्रेत का चक्कर था ,उसका मैंने कई जगह झाड़ ***** कराया लेकिन उसमे सुधार नही हुआ। पिछले छह माह से उसे यह दिक्कत थी ,मेरी सास ने मुझे कहा था सीमा को गुलौली भेज दो ,यहाँ पर बाला जी का मंदिर है वहा पर भूत प्रेत झाडे जाते हैं। इस बात पर मैंने उसे 15 दिन पहले मायके भेजा था। बताया कि सीमा अक्सर घर से लाठी डंडा या फिर सरिया लेकर निकल जाती थी। पति ने बताया कि हम लोगों का कभी झगडा नही होता और वह बच्चो को भी बहुत प्यार करती थी। मेरे ***** ने इस घटना की जानकारी दी है तब मै यहाँ पर पंहुचा हूं। वहीं गांव के पूर्व प्रधान देवेन्द्र शुक्ला के मुताबिक वह गांव की बेटी थी। होलिका के अंदर कब और कैसे बैठी जो रहस्य है। पुलिस को इसकी जांच करने के लिए तह तक जाना चाहिए। कोई भी महिला दस फिट ऊंची होलिका के अंदर जा नहीं सकती।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
मूसानगर थानाध्यक्ष भीमसिंह पुनिया के मुताबिक होलिका में महिला का जला हुआ शव मिला है। परिजनों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी ,उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । फ़िलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नही मिली है। बावजूद पुलिस अपने तरीके से मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज शाम तक मिल जाएगी। उधर पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है। एसपी का कहना है कि हो सकता है महिला की हत्या कर उसे जलाकर फेंका गया हो। एसपी ने फॉरेंसिक टीम से इसकी जांच कराई है और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर जांच का आदेश दिया है।