16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन शिकायतों के चलते सीडीओ का चढ़ गया पारा, जमकर लगाई फटकार, बोले लापरवाही पर बख्शे नहीं जाएंगे

उन्होंने हीलाहवाली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
cdo kanpur dehat

इन शिकायतों के चलते सीडीओ का चढ़ गया पारा, जमकर लगाई फटकार, बोले लापरवाही पर बख्शे नहीं जाएंगे

कानपुर देहात-प्रधानमंत्री आवास एवं शौंचालय आदि जैसी सरकार की लाभकारी योजनाओं को लेकर प्रशासन सख्त है। आये दिन ग्रामीणों द्वारा मिलने वाली शिकायतों को लेकर जिले के मुख्य विकास अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने रसूलाबाद ब्लाक के ग्राम सचिवों की बैठक की। यह उन्होंने सचिवों को योजनाओं के प्रति सजग व निष्ठा इम्मानदारी से पात्रों को योजनाओं का लाभ देने के सख्त निर्देश दिए। वहीं उन्होंने हीलाहवाली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सीडीओ का तल्ख रुख देख सचिवों के पसीना छूट गया।

इस दौरान आवास, एलओबी शौचालय में लापरवाही बरतने पर कई ग्राम पंचायत सचिवों की जमकर फटकार लगाई गयी। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायतों में आवास योजना का लक्ष्य न बताए जाने पर एक ग्राम पंचायत अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि नियमित ग्राम पंचायत में जाकर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी भ्रमण करें और पात्र लोगों का चयन कर आवास व शौचालय का लाभ दिलाएं।

उन्होंने कहा किसी भी दशा में लापरवाही न करें। साथ ही उन्होंने कैटिल शेड, हैंडपंप रिबोर सहित कई कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि योजनाओं का पात्रों को सही ढंग से लाभ मिल सके, यही उद्देश्य है। इसके लिए संबंधित सचिव व प्रधान ईमानदारी से काम करें। अन्यथा कार्रवाई निश्चित की जाएगी। ग्रामीणों से पैसे लिए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके चलते कुछ ग्राम प्रधानों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले झींझक में भी सचिवों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।