22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कार्रवाई: रियल स्टेट वीएसीएल के संचालक पर एंटी भू माफिया की सूची में

जमीन की रजिस्ट्री दाखिल खारिज करवाने के बाद अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से छत तैयार किया। अब लोग खून पसीने से तैयार की गई छत पर बुलडोजर चलते देख रहे हैं। पूछ रहे हैं इसमें मेरी क्या गलती? प्रशासन रजिस्ट्री करने वाले के खिलाफ एंटी भू माफिया के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
बड़ी कार्रवाई: रियल स्टेट वीएसीएल के संचालक पर एंटी भू माफिया की सूची में

बड़ी कार्रवाई: रियल स्टेट वीएसीएल के संचालक पर एंटी भू माफिया की सूची में

बिधनू थाना क्षेत्र के बिनगवा गांव में रियल स्टेट के संचालक ने भोली भाली जनता को धोखे में रखकर सरकारी भूमि पर प्लाट भेज दिया। 3 बीघा जमीन पर प्लाटिंग करने की जगह पर 10 बीघा जमीन जोकि अर्बन सीलिंग की थी पर प्लाट काट दिया। इसमें लेखपाल की भी भूमिका निकल कर सामने आ रही है। अब जिला प्रशासन ने रियल सट के संचालक के खिलाफ एंटी भू माफिया के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है। जिस पर एंटी भू माफिया टास्क फोर्स ने भी स्वीकृत दे दी है। साथ संबंधित लेखपाल के खिलाफ भी जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंप दी गई है।

वीएसीएल रियल स्टेट कंपनी के संचालक बृजेश सिंह के काले कारनामों की सजा आज अट्ठासी परिवारों को मिल रही है। जिसने अर्बन सीलिंग की 10 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाट काटकर कब्जा दिला दिया। रियल स्टेट संचालक बृजेश सिंह के इस कार्य में लेखपाल सुजीत कुमार कुशवाहा भी शामिल था। जिसके खिलाफ एसडीएम ने जांच की और अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंप दी है। इधर डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि संबंधित के खिलाफ एंटी भू माफिया कानून के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

क्या गलती थी इनकी

गलती किसकी और सजा किसे मिल रही है! यह सवाल आज खून पसीने से तैयार किए गए घर पर बुलडोजर चलते देख प्रशासन से पूछ रहे हैं। प्लाट की रजिस्ट्री भी उनके हाथ में है। यहां तक कि दाखिल खारिज भी कर दिया गया है। कहते हैं दाखिल खारिज होने के बाद प्लाट पक्का हो जाता है कि उन्हीं का है। लेकिन यहां पर जिला प्रशासन का बुलडोजर ऐसा चला कि लोगों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया। छत टूटने से लोग सड़क पर आ गए हैं। पूछ रहे हैं गलती किसकी है!