
कानपुर देहात. एक बार फिर से कानपुर देहात के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में यूपी टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरान्वित किया है। जनपद को देखते हुए इस वर्ष लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ दिया है। एक छोटे से गांव में निवास करने वाले अनुज तिवारी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के टॉप टेन सूची में सातवां स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन करते हुए मिसाल कायम की है।
अपने बेटे की शिक्षा दीक्षा को पूरा कराने के लिए मां रीतू ने अकबरपुर के ब्राइट एंजिल एजुकेशन कॉलेज में दाखिला दिखाया और अकबरपुर में उसके साथ रहकर उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस बीच मां ने उसके प्राथमिक गुरू के रूप में अपना भरपूर दायित्व निभाया। तो बेटे अनुज ने भी मां की प्रेरणा को सफल करके दिखा दिया।
जब पत्रिका टीम ने अनुज से पूछा तो उसने कहा कि वो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते है और कहा कि उनके आदर्श उनके माता पिता व स्कूल के अध्यापक है। बरहाल अनुज के इस मेहनत और लगन से अनुज के स्कूल ब्राइट एंजिल एजुकेशन के अध्यापकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यूपी में सातवां तो जिले में प्रथम रहे अनुज
देखा जाए तो जिले में हाईस्कूल के 8119 व इंटरमीडिएट के 4466 छात्र छात्राओं को मिलाकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 12575 विधार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ दी थी। जिले का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में 61.2 व इंटर 59.8 रहा है, जो पिछले वर्ष से काफी कम है। फिर भी अपने कड़े संघर्ष के बाद जिले के हाईस्कूल टॉप टेन विधार्थियों में पहले स्थान पर रहे अकबरपुर बारा रोड पर स्थित ब्राइट एंजिल एजूकेशन स्कूल के छात्र अनुज तिवारी ने 93.5 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान बनाया है। अपने बेटे का परीक्षा परिणाम देख जहां मां रीतू की आंखे खुशी से भर आईं। वहीं विद्यालय प्रबंधन की खुशी का ठिकाना न रहा। सभी के चहेते रहे अनुज के यूपी मेरिट में आने की खबर सुनकर सभासद श्याम तिवारी मुश्थान लेकर उनके घर पहुंच गए और अनुज को गोद मे उठाकर हर्ष जताते हुए ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया।
किसान परिवार में जन्मे अनुज ने कर दिखाया
एक छोटे से गांव संगसियापुर में जन्मे अनुज का बचपन अपने पिता संजय तिवारी व माता रीतू के लाद प्यार में कुछ दिन गुजरा। किसान परिवार में जन्मे अनुज के पिता खेतीबाड़ी का काम करते थे तो अनुज उनकी मेहनत को देख अपने जेहन में लक्ष्य बनाए चुके थे। पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे अनुज की लगन देख मां रीतू ने उसकी पढ़ाई की ख्वाहिश पूरी कराने के लिए उसे अकबरपुर के ब्राइट एंजिल एजुकेशन स्कूल में दाखिला दिला दिया। वहीं बेहतर पढ़ाई और देखभाल के लिए रीतू खुद उसके साथ अकबरपुर में ही रहने लगी। मां की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आज अनुज ने अपनी मां का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया है।
सीएस इंजीनियर बनकर सेवा करना चाहता है
जिले में अव्वल आये अनुज का कहना है कि पिता का संघर्ष और मां की प्रेरणा ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। इसके अतिरिक्त गुरुजनों के आशीर्वाद ने मुझे सफलता के इस पायदान पर पहुंचाया है, जिनके आदर्शों के बिना कुछ भी संभव नहीं था।
अनुज का कहना है कि गांव के दिनों में तेज धूप में मेहनत करने वाले पिता संजय की लगन देख उन्होंने यह थान लिया था कि वह अच्छी शिक्षा पाकर सीएस ब्रांच इंजीनियर बनकर गांव व समाज की सेवा करेंगे। जिससे माता पिता का हर सपना पूरा कर सकूं।
Published on:
03 May 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
